ETV Bharat / state

बेतिया: सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश

जिले के पाठकटोला के समीप ढाले से ठोरी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

सड़क निर्माण में अनियमितता
सड़क निर्माण में अनियमितता
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 11:44 AM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित पाठकटोला के समीप ढ़ाले से ठोरी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के खड़ंजा कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है. कोई भी जिम्मेदार इस कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
बरसात के दिनों में होती है परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर आज तक खड़ंजा नहीं हुआ था. इस कारण अक्सर यह सड़क बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हो जाती थी. इस कारण इस सड़क से आवागमन बन्द हो जाता था. इस सड़क के अवरुद्ध हो जाने से लोगों को पीपी तटबन्ध होकर तीन किमी अतिरिक्त दूरी तय करके आवागमन किया करते है.

सड़क निर्माण में अनियमितता
सड़क निर्माण में अनियमितता

खड़ंजा बिछाने के दौरान टूटने लगी ईंट
इस सड़क की मरम्मती और खड़ंजा के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा गया. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों में काफी खुशी थी. पाठकटोला होते हुए प्रखंड से कई गांव का जुड़ाव सीधे हो जाता लेकिन कार्य की गुणवत्ता को देख ऐसा लग रहा है कि यह सड़क पूर्व की भांति ही रह जायेगी. इस सड़क के खड़ंजा में प्रयुक्त होने वाले ईंट तीन नंबर का है, जो खड़ंजा बिछाने के दौरान ही टूटने लगी है.

मौके पर नहीं लगा योजना का बोर्ड
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की मरम्मती और खड़ंजा का कार्य किस निधि, किस योजना और कितनी प्राकलन की है. इसकी जानकारी के लिए लगाए जा रहे योजना बोर्ड भी नहीं लगाए गए है. इस मौके पर न अभिकर्ता व न ही जेई ही रहते है. मनमाने तरीके से घटिया किस्म का ईंट आ रहा है, जिसे जल्दीबाजी में खड़ंजा करके तुरंत बालू से ढक दिया जा रहा है.

पंचायत में अनियमितता की भरमार
पूर्व पैक्स अध्यक्ष समशाद अंसारी, राजेन्द्र यादव, मुकेश यादव आदि ने बताया कि पंचायत में अनियमितता की भरमार लगी हुई है. उच्चाधिकारियों के जांच न होने से स्थानीय कर्मी और जनप्रतिनिधि निरंकुश हो गए है. मनमाने तरीके से सामाग्री का प्रयोग करके निर्माण करा रहे है. लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है. इन लोगों ने बताया की वे लोग बीडीओ के साथ एसडीएम से भी इसकी शिकायत कर जांच की मांग किये है. वहीं बीडीओ बिड्डू कुमार राम ने बताया कि अभिकर्ता को कार्य रोकने का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद ही कार्य होगा नहीं तो सम्बंधित जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित पाठकटोला के समीप ढ़ाले से ठोरी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के खड़ंजा कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है. कोई भी जिम्मेदार इस कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
बरसात के दिनों में होती है परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर आज तक खड़ंजा नहीं हुआ था. इस कारण अक्सर यह सड़क बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हो जाती थी. इस कारण इस सड़क से आवागमन बन्द हो जाता था. इस सड़क के अवरुद्ध हो जाने से लोगों को पीपी तटबन्ध होकर तीन किमी अतिरिक्त दूरी तय करके आवागमन किया करते है.

सड़क निर्माण में अनियमितता
सड़क निर्माण में अनियमितता

खड़ंजा बिछाने के दौरान टूटने लगी ईंट
इस सड़क की मरम्मती और खड़ंजा के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा गया. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों में काफी खुशी थी. पाठकटोला होते हुए प्रखंड से कई गांव का जुड़ाव सीधे हो जाता लेकिन कार्य की गुणवत्ता को देख ऐसा लग रहा है कि यह सड़क पूर्व की भांति ही रह जायेगी. इस सड़क के खड़ंजा में प्रयुक्त होने वाले ईंट तीन नंबर का है, जो खड़ंजा बिछाने के दौरान ही टूटने लगी है.

मौके पर नहीं लगा योजना का बोर्ड
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की मरम्मती और खड़ंजा का कार्य किस निधि, किस योजना और कितनी प्राकलन की है. इसकी जानकारी के लिए लगाए जा रहे योजना बोर्ड भी नहीं लगाए गए है. इस मौके पर न अभिकर्ता व न ही जेई ही रहते है. मनमाने तरीके से घटिया किस्म का ईंट आ रहा है, जिसे जल्दीबाजी में खड़ंजा करके तुरंत बालू से ढक दिया जा रहा है.

पंचायत में अनियमितता की भरमार
पूर्व पैक्स अध्यक्ष समशाद अंसारी, राजेन्द्र यादव, मुकेश यादव आदि ने बताया कि पंचायत में अनियमितता की भरमार लगी हुई है. उच्चाधिकारियों के जांच न होने से स्थानीय कर्मी और जनप्रतिनिधि निरंकुश हो गए है. मनमाने तरीके से सामाग्री का प्रयोग करके निर्माण करा रहे है. लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है. इन लोगों ने बताया की वे लोग बीडीओ के साथ एसडीएम से भी इसकी शिकायत कर जांच की मांग किये है. वहीं बीडीओ बिड्डू कुमार राम ने बताया कि अभिकर्ता को कार्य रोकने का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद ही कार्य होगा नहीं तो सम्बंधित जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.