ETV Bharat / state

बेतिया में जाम ने ली इंस्पेक्टर की जान! अस्पताल पहुंचने में देरी की वजह से हो गई मौत

बेतिया में पदस्थ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की हार्ट अटैक से मौत (Inspector Anil Kumar Singh died due to heart attack) हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर अचानक ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में इस्पेक्टर की मौत
बेतिया में इस्पेक्टर की मौत
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 10:43 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में पदस्थ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की मौत हो गई. बुधवार को अचानक ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सहकर्मी आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया था. सहकर्मियों का कहना है कि अस्पताल ले जाने के क्रम में गाड़ी काफी देर तक जाम में फंसी रही. यदि समय पर अस्पताल पहुंच पाते तो शायद उनकी जान बच जाती.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से लखीसराय पहुंचा CRPF जवान का पार्थिव शरीर, लोगों ने नम आंखों दी विदाई

पुलिसकर्मियों में शोक: इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह (Inspector Anil Kumar Singh) की मौत की सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस डिपार्टमेंट में शोक की लहर दौड़ गई. डीआईजी पीके प्रवीण और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. बता दें कि बीते 17 मार्च को मुफ्फसिल थाना के दरोगा निरंजन कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी. अभी पुलिस पदाधिकारी इस सदमें से उबरे भी नहीं थे कि फिर आज इंस्पेक्टर अनिल कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

बेतिया जीएमसीएच वाली सड़क पर जाम: बेतिया जीएमसीएच जाने वाली सड़क पर प्रतिदिन जाम लगा रहता है. इधर से गुजरने वाले वाहन चालक घंटों में जाम में फंसे रहते हैं. बावजूद इसके प्रशासन सड़क को जाम से मुक्त कराने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. स्थानीय लोग इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. कई मरीज पहले भी जाम में फंस जाने के कारण जान गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: छपरा पहुंचा सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव, मणिपुर में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेतिया: बिहार के बेतिया में पदस्थ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की मौत हो गई. बुधवार को अचानक ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सहकर्मी आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया था. सहकर्मियों का कहना है कि अस्पताल ले जाने के क्रम में गाड़ी काफी देर तक जाम में फंसी रही. यदि समय पर अस्पताल पहुंच पाते तो शायद उनकी जान बच जाती.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से लखीसराय पहुंचा CRPF जवान का पार्थिव शरीर, लोगों ने नम आंखों दी विदाई

पुलिसकर्मियों में शोक: इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह (Inspector Anil Kumar Singh) की मौत की सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस डिपार्टमेंट में शोक की लहर दौड़ गई. डीआईजी पीके प्रवीण और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. बता दें कि बीते 17 मार्च को मुफ्फसिल थाना के दरोगा निरंजन कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी. अभी पुलिस पदाधिकारी इस सदमें से उबरे भी नहीं थे कि फिर आज इंस्पेक्टर अनिल कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

बेतिया जीएमसीएच वाली सड़क पर जाम: बेतिया जीएमसीएच जाने वाली सड़क पर प्रतिदिन जाम लगा रहता है. इधर से गुजरने वाले वाहन चालक घंटों में जाम में फंसे रहते हैं. बावजूद इसके प्रशासन सड़क को जाम से मुक्त कराने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. स्थानीय लोग इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. कई मरीज पहले भी जाम में फंस जाने के कारण जान गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: छपरा पहुंचा सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव, मणिपुर में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 23, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.