ETV Bharat / state

बगहा: बच्चों के MDM में मिला कीड़ा, आक्रोशित बच्चों और परिजनों ने जमकर काटा बवाल - ईटीवी भारत न्यूज

बगहा में एमडीएम मील में कीड़ा मिला (Insect Found In MDM Meal In Bagaha) है. जिसके बाद छात्रों ने खाने से इंकार कर दिया और जमकर हंगामा किया. इस मामले को लेकर प्रधानाध्यक ने कहा कि इस मामले को वे वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे. क्योंकि बच्चों को सड़ा हुआ भोजन दिया जा रहा है.

बगहा में एमडीएम मील में मिला कीड़ा
बगहा में एमडीएम मील में मिला कीड़ा
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 12:38 PM IST

बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारखाना (Government Primary School In Bagaha) टोला में एमडीएम में कीड़ा मिलने के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने खाना फेंक दिया. और जमकर हंगामा किया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एमडीएम संचालित करने वाले एनजीओ के कर्मी भी मौके पर मौजूद थे. प्रधानाध्यक ने कहा है कि इसकी शिकायत वे वरीय अधिकारियों से करेंगे. इस मामले को लेकर प्रधानाध्यक ने कहा कि इसको लेकर वे वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे.

ये भी पढ़ें- मिड डे मील मामले में नहीं हुई NGO पर कार्रवाई, बचा रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी

MDM मील में मिला कीड़ा : दरअसल सरकारी विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला थम नही रहा है. कई जिलों के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन में कीड़े मिलने के बाद नया मामला बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारखाना टोला से सामने आया है. जहां विद्यालय में बच्चों के भोजन में कीड़े मिले हैं. मिड डे मील अंतर्गत भोजन कर रहे छात्र-छात्राओं के खाना में कीड़ा मिलते ही बच्चों ने पहले प्रधानाध्यक और मिड डे मील संचालित कर रहे एनजीओ के कर्मियों को दिखाकर इसकी शिकायत की और खाना फेंक दिया. साथ ही बच्चों ने जमकर हंगामा किया.

'मैं कार्यालय में बैठा था, तभी बच्चे भोजन लेकर पहुंचे और उन्होंने खाना में कीड़ों को दिखाया. वहां मिड डे मील संचालन कर रहे एनजीओ के कर्मी भी थे. जिन्होंने भोजन से कीड़ों को निकाल कर फेंक दिया. हालांकि इसके बाद बच्चों ने खाना फेंक दिया और किसी भी बच्चे ने खाना नहीं खाया. इस मामले वो वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे. क्योंकि बच्चों को सड़ा हुआ भोजन दिया जा रहा है. खाने के साथ दिया गया सोयाबीन भी कीड़ा युक्त था. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.' - शशि शंकर शुक्ला, प्रधानाध्यक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारखाना

बच्चों ने MDM खाने से किया इंकार : बता दें कि कई विद्यालयों से एमडीएम में कीड़ा मिलने की शिकायत आई है. लेकिन अब तक एमडीएम संचालित करने वाले एनजीओ या संस्था पर कार्रवाई नही हुई है. ऐसे में यदि सरकार और शिक्षा विभाग यदि इसे गंभीरता से नहीं लेगा तो बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता रहेगा.

बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारखाना (Government Primary School In Bagaha) टोला में एमडीएम में कीड़ा मिलने के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने खाना फेंक दिया. और जमकर हंगामा किया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एमडीएम संचालित करने वाले एनजीओ के कर्मी भी मौके पर मौजूद थे. प्रधानाध्यक ने कहा है कि इसकी शिकायत वे वरीय अधिकारियों से करेंगे. इस मामले को लेकर प्रधानाध्यक ने कहा कि इसको लेकर वे वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे.

ये भी पढ़ें- मिड डे मील मामले में नहीं हुई NGO पर कार्रवाई, बचा रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी

MDM मील में मिला कीड़ा : दरअसल सरकारी विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला थम नही रहा है. कई जिलों के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन में कीड़े मिलने के बाद नया मामला बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारखाना टोला से सामने आया है. जहां विद्यालय में बच्चों के भोजन में कीड़े मिले हैं. मिड डे मील अंतर्गत भोजन कर रहे छात्र-छात्राओं के खाना में कीड़ा मिलते ही बच्चों ने पहले प्रधानाध्यक और मिड डे मील संचालित कर रहे एनजीओ के कर्मियों को दिखाकर इसकी शिकायत की और खाना फेंक दिया. साथ ही बच्चों ने जमकर हंगामा किया.

'मैं कार्यालय में बैठा था, तभी बच्चे भोजन लेकर पहुंचे और उन्होंने खाना में कीड़ों को दिखाया. वहां मिड डे मील संचालन कर रहे एनजीओ के कर्मी भी थे. जिन्होंने भोजन से कीड़ों को निकाल कर फेंक दिया. हालांकि इसके बाद बच्चों ने खाना फेंक दिया और किसी भी बच्चे ने खाना नहीं खाया. इस मामले वो वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे. क्योंकि बच्चों को सड़ा हुआ भोजन दिया जा रहा है. खाने के साथ दिया गया सोयाबीन भी कीड़ा युक्त था. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.' - शशि शंकर शुक्ला, प्रधानाध्यक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारखाना

बच्चों ने MDM खाने से किया इंकार : बता दें कि कई विद्यालयों से एमडीएम में कीड़ा मिलने की शिकायत आई है. लेकिन अब तक एमडीएम संचालित करने वाले एनजीओ या संस्था पर कार्रवाई नही हुई है. ऐसे में यदि सरकार और शिक्षा विभाग यदि इसे गंभीरता से नहीं लेगा तो बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता रहेगा.

Last Updated : Oct 19, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.