पश्चिमी चंपारण(चनपटिया): सूबे के कई जिलों के उद्योग महाप्रबंधकों ने स्थानीय कृषि बाजार समिति चनपटिया के प्रांगण में बने स्टार्टअप जोन का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में गोपालगंज, सासाराम, सारण, जहानाबाद, रोहतास, कैमूर आदि जिलों के उद्योग प्रबंधक शामिल रहे.
उद्योग महाप्रबंधकों ने किया निरीक्षण
इस दौरान उद्योग महाप्रबंधकों ने वहां लगे उद्योगों को बारी-बारी से देखा और काफी प्रशंसा की. चनपटिया मॉडल को अपने-अपने जिलों में लागू करने के उद्देश्य से उद्योग महाप्रबंधकों ने स्टार्टअप जोन में लगे उद्योगों के बारे में एक-एक कर विस्तृत जानकारी ली और उद्यमियों से बात की.
स्किल मैपिंग के माध्यम से हुई पहचान
बता दें कि कोरोना काल मे लॉकडाउन के कारण पश्चिम चंपारण में बड़ी संख्या में गुजरात और राजस्थान में काम करने वाले कामगार लौटे थे. इनमें अधिकांश गुजरात के सूरत में साड़ी तैयार करते थे और कुछ रेडिमेड वस्त्रों को तैयार करने वाली फैक्ट्री में थे. कामगार मजदूर कई राज्यों से अपने घर वापस लौट आए. अब इन मजदूरों और कामगारों को रोजी-रोटी की समस्या आ गई. कोरोना काल मेंं क्वारंटाइन सेंटर में स्किल मैपिंग के माध्यम से इनकी पहचान हुई थी.