बेतियाः एसएसबी 44वीं वाहिनी में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का कमांडेंट अनिल कुमार ने उद्घाटन किया. जिसमें मोटर ड्राइविंग के 21 प्रशिक्षुओं को 30 दिवसीय ट्रेनिंग एसएसबी के द्वारा दी जाएगी. ये प्रशिक्षण बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से दिया जा रहा है.
44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कोविड 19 के सुरक्षा पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए किया गया. इस प्रशिक्षण के अंतर्गत मोटर ड्राइविंग के 21 प्रशिक्षुओं को 30 दिवसीय प्रशिक्षण निजी सस्था द्वारा एसएसबी के देख-रेख में दी जाएगी.
संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अनिल कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज ने किया. उन्होंने कोविड-19 बचाव की जानकारी दी. साथ ही भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों पर विचार व्यक्त किया.