पश्चिमी चंपारणः वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत झरहरवा गांव से पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में एक नक्सली के गिरफ्तार किया है. 23 अप्रैल को इंडो-नेपाल सीमा स्थित झरहरवा गांव से गिरफ्तार नक्सली ने दो दिनों के भीतर कई लोगों रंगदारी मांगी थी. लेकिन जान-माल की क्षति के भय से पुलिस तक इसकी सूचना पहुंचाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई.
हालांकि नौरंगिया थाना अंतर्गत देवताहा के पीडीएस दुकानदार ने हौसला दिखाते हुए इसकी खबर स्थानीय थाना को दी. जिसके बाद एसपी किरण कुमार जाधव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढे़ेंः SSB और नेपाल APF ने सीमाई क्षेत्रों में किया साझा पेट्रोलिंग, तस्करों पर रखी जा रही नजर
नक्सली के भय से परेशान थे इलाके के लोग
दरअसल, उक्त आरोपी द्वारा क्रांतिकारी लाल सलाम माओवादी के लेटर पैड पर चिट्ठी लिख कर रंगदारी मांगी जाती थी. गिरफ्तार नक्सली ने जहां डीलर से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी, वहीं अपने गांव के बगल के एक वार्ड सदस्य से 1 लाख 50 हजार रुपये की डिमांड की थी. साथ ही पुलिस को सूचना पहुंचाने की जुर्रत करने पर पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. लिहाजा लोग डरे सहमे थे.
पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने ली राहत की सांस
बगहा एसपी किरण कुमार जाधव के निर्देश पर नौरंगिया थाना और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब उस पर जिला बगहा कांड संख्या 25/2021 के तहत UPA एक्ट लगाया गया है.
निश्चित तौर पर उसने पुलिस के सामने कई खुलासे किए होंगे. गिरफ्तारी के बाद लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है और राहत की सांस ली.