ETV Bharat / state

चनपटिया में पार्किंग, लोडिंग-अनलोडिंग ठेके के नाम पर हो रही अवैध वसूली, नप मौन

बेतिया में पार्किंग शुल्क के नाम पर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है. यहां तो ना पार्किंग शुल्क की लिस्ट लगाई गई है और ना ही लोगों को ये बताया गया है कि किस वाहन के लिए उन्हें कितना रुपया पे करना है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:27 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया) :चनपटिया नगर के कई स्थानों पर पार्किंग की आड़ में अवैध वसूली जारी है. वाहन चालकों के आनाकानी करने पर ठेकेदार के गुर्गे लाठी दिखाकर धमकाते हैं. किस वाहन से कितना पार्किंग शुल्क लेना है, इसकी लिस्ट भी कभी नहीं लगाई गई है. पार्किंग पर हवा, शुद्ध पेयजल आदि संसाधन भी नहीं हैं. नगर पंचायत का नगर में पार्किंग व लोडिंग, अनलोडिंग शुल्क वसूलने का ठेका है. लिहाजा, नियमानुसार वाहनों से निर्धारित शुल्क वसूलना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

इस मामले में नगर पंचायत ने आंखें मूंद ली हैं. नप ने पार्किंग और लोडिंग-अनलोडिंग के नाम पर शुल्क वसूलने का ठेका देकर बदले में मोटी राशि की उगाही का जुगाड़ कर लिया है. इसके बाद संबंधित ठेकेदार कैसे वसूली कर रहे हैं, इसमें किस कदर अनियमितताएं बरती जा रही हैं ? इनसे उसे कोई मतलब नहीं है. नगर पंचायत ने आज तक न तो कहीं पार्किंग शुल्क वसूली के बारे में लोगों को बताने का प्रयास किया और न ही वसूली वाली जगह पर इन नियमों का बोर्ड लगाया है, जिससे आम लोगों को किस गाड़ी का कितना रेट है इसके बारे में पता चल सके.

वाहन चालक बोले- ये खुलेआम लूट है
नगर के हाइवे से गुजर रहे विभिन्न वाहनों के चालकों ने बताया कि पार्किंग एवं लोडिंग-अनलोडिंग ठेकों के नाम पर गुंडागर्दी और अवैध वसूली की जाती है. चालकों ने इसे लूट करार दिया. साथ ही कहा कि वैध तरीके से किए गए ठेके में हर वाहन से होने वाली वसूली की रेट लिस्ट लगानी चाहिए. हर वसूली की रसीद भी मिलनी चाहिए. इसके अलावा हवा, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था हो तो ठीक है, वर्ना ऐसे ठिकानों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस को बंद कराना चाहिए.

सीमांचल के चावल से सीमावर्ती मुल्कों में बन रही शराब

जब बाइक पर सवार परिवार के सामने 'हाथ जोड़कर' खड़ा हो गया पुलिस अधिकारी

इस संबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने बताया कि नियमविरुद्ध शुल्क की उगाही बर्दाशत नहीं की जाएगी. टेंडर के फाइलों की जांच कर चयनित स्थलों पर वाहन शुल्क संबंधी रेट लिस्ट लगवायी जाएगी.

पश्चिमी चंपारण (बेतिया) :चनपटिया नगर के कई स्थानों पर पार्किंग की आड़ में अवैध वसूली जारी है. वाहन चालकों के आनाकानी करने पर ठेकेदार के गुर्गे लाठी दिखाकर धमकाते हैं. किस वाहन से कितना पार्किंग शुल्क लेना है, इसकी लिस्ट भी कभी नहीं लगाई गई है. पार्किंग पर हवा, शुद्ध पेयजल आदि संसाधन भी नहीं हैं. नगर पंचायत का नगर में पार्किंग व लोडिंग, अनलोडिंग शुल्क वसूलने का ठेका है. लिहाजा, नियमानुसार वाहनों से निर्धारित शुल्क वसूलना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

इस मामले में नगर पंचायत ने आंखें मूंद ली हैं. नप ने पार्किंग और लोडिंग-अनलोडिंग के नाम पर शुल्क वसूलने का ठेका देकर बदले में मोटी राशि की उगाही का जुगाड़ कर लिया है. इसके बाद संबंधित ठेकेदार कैसे वसूली कर रहे हैं, इसमें किस कदर अनियमितताएं बरती जा रही हैं ? इनसे उसे कोई मतलब नहीं है. नगर पंचायत ने आज तक न तो कहीं पार्किंग शुल्क वसूली के बारे में लोगों को बताने का प्रयास किया और न ही वसूली वाली जगह पर इन नियमों का बोर्ड लगाया है, जिससे आम लोगों को किस गाड़ी का कितना रेट है इसके बारे में पता चल सके.

वाहन चालक बोले- ये खुलेआम लूट है
नगर के हाइवे से गुजर रहे विभिन्न वाहनों के चालकों ने बताया कि पार्किंग एवं लोडिंग-अनलोडिंग ठेकों के नाम पर गुंडागर्दी और अवैध वसूली की जाती है. चालकों ने इसे लूट करार दिया. साथ ही कहा कि वैध तरीके से किए गए ठेके में हर वाहन से होने वाली वसूली की रेट लिस्ट लगानी चाहिए. हर वसूली की रसीद भी मिलनी चाहिए. इसके अलावा हवा, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था हो तो ठीक है, वर्ना ऐसे ठिकानों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस को बंद कराना चाहिए.

सीमांचल के चावल से सीमावर्ती मुल्कों में बन रही शराब

जब बाइक पर सवार परिवार के सामने 'हाथ जोड़कर' खड़ा हो गया पुलिस अधिकारी

इस संबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने बताया कि नियमविरुद्ध शुल्क की उगाही बर्दाशत नहीं की जाएगी. टेंडर के फाइलों की जांच कर चयनित स्थलों पर वाहन शुल्क संबंधी रेट लिस्ट लगवायी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.