बगहा: बगहा में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. दरअसल बगहा अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में वर्षों से दर्जनों लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था. लोग यहां अपनी दुकान चला रहे थे, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण खाली कराने की मुहीम चलाई गई. इसके तहत सभी अतिक्रमणकारियों को हफ्ते भर पहले नोटिस भेजकर अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया.
![तीन दर्जन दुकानों पर चला बुलडोजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-12-2023/20313783_dry.jpg)
अतिक्रमणकारियों के दुकानों पर चला बुलडोजर: अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर दुकान लगाए दुकानदारों को पहले ही स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. लिहाजा प्रशासन ने बुधवार को बल पूर्वक जेसीबी से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान दर्जनों दुकानें नष्ट की गई.
![बगहा अनुमंडल कार्यालय परिसर से हटाया गया अवैध अतिक्रमण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-12-2023/20313783_dry11.jpg)
नोटिस के बावजूद नहीं हटा अतिक्रमण: बगहा-2 प्रखंड सीओ दीपक कुमार ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाने की कवायद शुरू की है. बगहा जिलाधिकारी के निर्देश पर तकरीबन 35 से 40 दुकनादारों को नोटिस भेजा गया था. लेकिन कब्जाधारी दुकानदारों ने कब्जा नहीं हटाया. नतीजतन पटखौली थाना की मौजूदगी में बल पूर्वक जेसीबी से दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
![जेसीबी से अतिक्रमण हटाती प्रशासन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-12-2023/20313783_dryyyy.jpg)
"35-40 दुकानों को एक सप्ताह पहले नोटिस भेजा गया था. नोटिस भेजने के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानें नहीं हटाई थी. जिसके बाद आखिरकार प्रशासन को बल का प्रयोग करना पड़ा. प्रशासन ने पटखौली थाना की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर दुकानों को तोड़कर अनुमंडल कार्यालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया."- दीपक कुमार, सीओ, बगहा-2 प्रखंड
दुकानें धवस्त होने से मायूषी: इधर अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर दुकान लगाए दुकानदारों में मायूषी है. उनका कहना है कि अब अचानक कहां पर जाकर अपनी दुकान लगाएंगे. उन्होंने अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर चिंता जाहिर की है.
पढ़ें: बगहा में RoB निर्माण में बाधक बन रहे 53 घरों पर चला बुलडोजर, मकान को किया गया ध्वस्त, देखें VIDEO