पश्चिम चंपारण: आईटीआई कॉलोनी से शांति चौक पर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे अवैध निर्माण को लेकर नाराज लोगों ने बांस से सड़क का घेराव कर प्रदर्शन किया. इसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस और बेतिया अंचलाधिकारी ने लोगों को समझाया और किसी तरह बंद सड़क को खुलवाया.
दरअसल, लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए बेतिया आईटीआई के पास बेतिया राज की जमीन पर अवैध रूप से पक्के मकान का निर्माण चल रहा था. बुधवार की रात निर्माण के लिए मुख्य नाले को भी बंद कर दिया गया. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को बांस-बल्ले से बंद कर दिया और प्रशासन को बुलाने की मांग करने लगे.
पुलिस ने दिया आश्वाशन
लोगों की इस नाराजगी के बाद मौके पर बेतिया मुफस्सिल थाना पुलिस और बेतिया सीओ पहुंचे. इसके बाद जेसीबी से नाले का कटाव किया गया और लोगों को आश्वासन दिया गया कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा
बता दें कि बेतिया राज की जमीन पर लगातार अवैध रूप से भू माफिया कब्जा कर जमीन बेचने और उस पर मकान बनाने का काम कर रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन ने कई बार कार्रवाई भी की है. इसके बावजूद भू माफिया लगातार कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.