ETV Bharat / state

दिवाली की रात सिरफिरे पति ने पहले पत्नी को पीटा, अगले दिन ससुर और साला का भी सिर फोड़ा - ETV Bharat News

बगहा में एक सिरफिरे पति ने दिवाली की रात पहले पत्नी की पिटाई (Husband Beat Up Wife In Bagaha) की. अगले दिन जब सुसर और साला उसकी घायल पत्नी का इलाज कराने पहुंचे तो उनका भी सिर फोड़ दिया. तीनों घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में सिरफिरे पति ने पत्नी को पीटा
बगहा में सिरफिरे पति ने पत्नी को पीटा
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 10:36 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी, ससुर और साला को पीट-पीटकर घायल (Bagaha Crime News) कर दिया. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल, दीपावली की रात पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी हो गयी. जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान पति ने पत्नी को पीट-पीटकर घायल कर दिया. अगले दिन सूचना पाकर पहुंचे पत्नी के पिता और भाई उसका इलाज कराने अस्पताल लेकर गए. इसकी खबर मिलते ही पति अस्पताल पहुंच गया और ससुर-साले की पिटाई कर दी. मारपीट में दोनों का सिर फूट गया. ये मामला बगहा शहर के बनकटवा मोहल्ला का है.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में दहेज के लिए पति ने की पत्नी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

ससुर-साले को पीट-पीटकर सिर फोड़ा: जानकारी के मुताबिक बगहा शहर के बनकटवा मोहल्ला निवासरत अखिलेश कुमार सोनी ने दीपावली की रात अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित पत्नी ने अपने मायके वालों को सूचना दी. इसके बाद महिला के पिता और भाई उसके घर पहुंचे और को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. अभी उसका अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि तभी पति अस्पताल में पहुंच गया और इलाज करवाने गए अपने ससुर संजय कुमार सोनी और साला अनूप कुमार सोनी का मारकर सिर फोड़ दिया. मारपीट के कारण अस्पताल कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

पुलिस के आने से पहले आरोपी पति फरार:अस्पताल प्रबंधन ने मारपीट की शिकायत पुलिस को दी. आरोपी जैसे ही पुलिस के आने की सूचना मिली, वह मौके से फरार हो गया. पीड़ित ससुर का कहना है कि उसके बेटी की शादी बनकटवा के अखिलेश सोनी से हुई है. दीवाली की रात उसने अपने पत्नी की जमकर पिटाई की और उसे गैस सिलेंडर से जलाने का प्रयास भी किया. जिसके बाद वे लोग बेटी के घर पहुंचे और उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसी दौरान आरोपी दामाद अस्पताल आया और आते ही किसी धारदार वस्तु से हमला कर मेरा और मेरे बेटा का सिर फोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बगहा: बिहार के बगहा में एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी, ससुर और साला को पीट-पीटकर घायल (Bagaha Crime News) कर दिया. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दरअसल, दीपावली की रात पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी हो गयी. जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान पति ने पत्नी को पीट-पीटकर घायल कर दिया. अगले दिन सूचना पाकर पहुंचे पत्नी के पिता और भाई उसका इलाज कराने अस्पताल लेकर गए. इसकी खबर मिलते ही पति अस्पताल पहुंच गया और ससुर-साले की पिटाई कर दी. मारपीट में दोनों का सिर फूट गया. ये मामला बगहा शहर के बनकटवा मोहल्ला का है.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में दहेज के लिए पति ने की पत्नी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

ससुर-साले को पीट-पीटकर सिर फोड़ा: जानकारी के मुताबिक बगहा शहर के बनकटवा मोहल्ला निवासरत अखिलेश कुमार सोनी ने दीपावली की रात अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित पत्नी ने अपने मायके वालों को सूचना दी. इसके बाद महिला के पिता और भाई उसके घर पहुंचे और को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. अभी उसका अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि तभी पति अस्पताल में पहुंच गया और इलाज करवाने गए अपने ससुर संजय कुमार सोनी और साला अनूप कुमार सोनी का मारकर सिर फोड़ दिया. मारपीट के कारण अस्पताल कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

पुलिस के आने से पहले आरोपी पति फरार:अस्पताल प्रबंधन ने मारपीट की शिकायत पुलिस को दी. आरोपी जैसे ही पुलिस के आने की सूचना मिली, वह मौके से फरार हो गया. पीड़ित ससुर का कहना है कि उसके बेटी की शादी बनकटवा के अखिलेश सोनी से हुई है. दीवाली की रात उसने अपने पत्नी की जमकर पिटाई की और उसे गैस सिलेंडर से जलाने का प्रयास भी किया. जिसके बाद वे लोग बेटी के घर पहुंचे और उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसी दौरान आरोपी दामाद अस्पताल आया और आते ही किसी धारदार वस्तु से हमला कर मेरा और मेरे बेटा का सिर फोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.