ETV Bharat / state

बेतिया: गैस रिसाव से तीन घर जल कर राख, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

बेतिया में आग लगने से एक घर पूरी तरह खाक हो गया. लोगों ने जानकारी दी कि खाना बनाते वक्त आग लगी है. गैस रिसाव का किसी को पता नहीं चला और अचानक आग लग गई. पढ़ें रिपोर्ट...

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:20 PM IST

बेतियाः बिहार के प. चंपारण के बेतिया (Fire Incident in Bettiah) में आग लगने से पूरा घर जल कर राख हो गया. लोगों ने जानकारी दी कि खाना बनाने के दौरान यह आग लगी थी. घटना लौरिया प्रखंड क्षेत्र के बगही बसवरिया पंचायत के नया बस्ती गांव की है. वकील अंसारी के फूस के घर में गैस रिसाव के कारण आग लगी ती. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें- बिहार: औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

गृह स्वामी वकील अंसारी ने बताया कि घर में खाना बन रहा था. तभी गैस रिसाव होने लगा. जिसकी चपेट में तीन घर आ गए. घर में रखा धान, चावल, गेंहू सहित नगद बीस हजार रुपया जल कर राख हो गया है.

देखें वीडियो

बता दें कि देर शाम में वकिल अंसारी की पुत्री जरीना बेगम गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. अचानक बिजली चली गई. जरीना बेगम दिया जलाने गई. जैसे ही माचीस उसने जलाया कि अचानक से आग तेजी से फैल गया. जरीना बेगम दौड़कर घर से बाहर निकली. अगलगी में किसी की जान नहीं गई है. न ही किसी मवेशीको नुकसान पहुंचा है. मौके पर लौरिया थाने से पहुंची अग्निशमन की गाड़ी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें- पटना: शादी समारोह के दौरान कम्युनिटी हॉल में लगी आग, बाल-बाल बची लोगों की जान

नोट - आपके घर के आसपास कहीं आग लगी हो तो आप फायर ब्रिगेड को 101 नंबर पर कॉल कर बुला सकते हैं. वहीं पश्चिम चंपारण में किसी इमरजेंसी के लिए कंट्रोल रूम के 06254-232534 नंबर पर बात कर सकते हैं.

बेतियाः बिहार के प. चंपारण के बेतिया (Fire Incident in Bettiah) में आग लगने से पूरा घर जल कर राख हो गया. लोगों ने जानकारी दी कि खाना बनाने के दौरान यह आग लगी थी. घटना लौरिया प्रखंड क्षेत्र के बगही बसवरिया पंचायत के नया बस्ती गांव की है. वकील अंसारी के फूस के घर में गैस रिसाव के कारण आग लगी ती. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें- बिहार: औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

गृह स्वामी वकील अंसारी ने बताया कि घर में खाना बन रहा था. तभी गैस रिसाव होने लगा. जिसकी चपेट में तीन घर आ गए. घर में रखा धान, चावल, गेंहू सहित नगद बीस हजार रुपया जल कर राख हो गया है.

देखें वीडियो

बता दें कि देर शाम में वकिल अंसारी की पुत्री जरीना बेगम गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. अचानक बिजली चली गई. जरीना बेगम दिया जलाने गई. जैसे ही माचीस उसने जलाया कि अचानक से आग तेजी से फैल गया. जरीना बेगम दौड़कर घर से बाहर निकली. अगलगी में किसी की जान नहीं गई है. न ही किसी मवेशीको नुकसान पहुंचा है. मौके पर लौरिया थाने से पहुंची अग्निशमन की गाड़ी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें- पटना: शादी समारोह के दौरान कम्युनिटी हॉल में लगी आग, बाल-बाल बची लोगों की जान

नोट - आपके घर के आसपास कहीं आग लगी हो तो आप फायर ब्रिगेड को 101 नंबर पर कॉल कर बुला सकते हैं. वहीं पश्चिम चंपारण में किसी इमरजेंसी के लिए कंट्रोल रूम के 06254-232534 नंबर पर बात कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.