बगहा: बिहार के बगहा में बिहार गृह रक्षा वाहनी कार्यालय में सोमवार को बगहा पुलिस जिला के दर्जनों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. समादेष्टा कार्यालय के समक्ष पहुंचे होमगार्ड के अभ्यर्थियों ने अपने साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों ने समादेष्टा से मुलाकात कर शीघ्र बहाली की मांग को लेकर आवेदन सौंपा.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: नरकटियागंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मृतक के गले पर चोट के निशान
सौंपा मांग पत्र: चयन के लिए तिथि निर्धारण को लेकर दर्जनों अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए समादेष्टा से मुलाकात की. उन्हें शीघ्र बहाली की मांग से संबंधित आवेदन सौंपा. बगहा पुलिस जिला के अभ्यार्थियों ने बताया कि पश्चिमी चंपारण बेतिया के लिए भर्ती चयन के लिए एक साथ सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन बगहा पुलिस जिला के अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. अभ्यर्थियों में संतोष राय, मुन्ना यादव, लाल बाबू यादव, अंकित कुमार, रविंद्र यादव, जय प्रकाश चौधरी, प्रदीप चौधरी और प्रमोद यादव इत्यादि मौजूद रहे.
13 वर्ष बाद निकाली गई बहाली: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा की राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2011 में बिहार गृह रक्षा वाहिनी भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था. 13 वर्ष बाद अभ्यर्थियों की भर्ती की बहाली शुरू हुई तो सिर्फ बेतिया जिला के अभ्यर्थियों के लिए 15 से 25 अप्रैल तक चयन की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि पुलिस जिला बगहा के अभ्यर्थियों के चयन के लिए अभी तक कोई तिथि का निर्धारण नहीं की गई.
"बहाली को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से बात की थी. कुछ तकनीकी कारणों से बेतिया जिला के अभ्यर्थियों के चयन का तिथि निर्धारित होने के बावजूद बगहा पुलिस जिला के अभ्यर्थियों का तिथि निर्धारण नहीं हो सका है. जल्द ही तिथि का निर्धारण कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी."-अनिल कुमार शर्मा, समादेष्टा