ETV Bharat / state

Bagaha News: स्कूल के पास पहुंचा भालुओं का झुंड, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बगहा में सुबह उस समय दहशत फैल गई जब भालुओं का झुंड सरकारी स्कूल के पास पहुंच गया. भालुओं को देखकर बच्चे घबरा गए. हालांकि राहगीरों ने इस दौरान सूझबूझ का परिचय दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Bagaha News
Bagaha News
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 12:42 PM IST

देखें वीडियो

बगहा: बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर में स्थित सरकारी विद्यालय के पास सुबह भालुओं का झुंड पहुंच गया, जिसे देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया. हालांकि भीड़ देख भालू जंगल के झाड़ियों में घुस गए.

पढ़ें- World Tiger Day :'मुझे शिकारियों के फंदे से बचाओ, हम हैं तो आप हैं'..VTR में बाघों की संख्या में इजाफा

स्कूल क पास पहुंचा भालुओं का झुंड: वाल्मीकिनगर के छाता चौक के पास स्थित नदी घाटी उच्च व प्राथमिक विद्यालय के पास सुबह सुबह भालुओं का झुंड देख लोग घबरा गए. दरअसल नर देवी माता स्थान से लौट रहे पर्यटकों को अचानक तीन से चार की संख्या में भालू दिख गए जो सड़क तक चले आए थे. जिसके बाद मौके पर धीरे धीरे भीड़ जमा हो गई और राहगीर जहां थे वहीं चुपचाप खड़े हो गए ताकि भालू भाग जाएं.

ग्रामीणों में दहशत: लोगों की आवाज सुन भालू वापस नजदीक के झाड़ियों में जा घुसे और वहीं बैठ गए. उसके बाद लोगों का आवागमन चालू हुआ. बता दें कि वाल्मीकिनगर के गोल चौक से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जाने के रास्ते में नदी घाटी उच्च विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय पड़ता है. इसके ठीक सामने पोस्ट ऑफिस है. ऐसे में राहगीर और स्थानीय लोग भालुओं को देख इसलिए भयभीत हो गए कि उस समय बच्चों के स्कूल जाने का समय हुआ था.

राहगीरों ने दिया सूझबूझ का परिचय: हालांकि लोगों के हो हल्ला के बाद भालुओं का झुंड सड़क किनारे जंगल के झाड़ियों में चला गया. बेतिया से नर देवी माता स्थान का दर्शन करने पहुंचे युवक ने बताया कि वह जैसे ही मंदिर से जंगल के रास्ते आकर सड़क पर पहुंचा वैसे ही उसे भालुओं का झुंड सड़क पर नजर आया. वहीं वाल्मीकिनगर के प्रभारी रेंजर ने बताया कि आम के सीजन में अमूमन भालू बस्तियों का रुख करते हैं.

"कई लोग मौके पर जमा थे और वे भालुओं को भगाने का प्रयास कर रहे थे. हम सब जहां थे वहीं खड़े रहे और भालुओं के झाड़ियों में घुसने के बाद अपने गंतव्य को रवाना हुए."- विनोद, पर्यटक

"आम के सीजन में भालू बस्ती को ओर आ जाते हैं. इसी क्रम में भालू भोजन की तलाश में यहां तक पहुंचे होंगे. जंगल के रास्तों पर लोगों को आवाजाही करने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए."- प्रभारी रेंजर

देखें वीडियो

बगहा: बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर में स्थित सरकारी विद्यालय के पास सुबह भालुओं का झुंड पहुंच गया, जिसे देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया. हालांकि भीड़ देख भालू जंगल के झाड़ियों में घुस गए.

पढ़ें- World Tiger Day :'मुझे शिकारियों के फंदे से बचाओ, हम हैं तो आप हैं'..VTR में बाघों की संख्या में इजाफा

स्कूल क पास पहुंचा भालुओं का झुंड: वाल्मीकिनगर के छाता चौक के पास स्थित नदी घाटी उच्च व प्राथमिक विद्यालय के पास सुबह सुबह भालुओं का झुंड देख लोग घबरा गए. दरअसल नर देवी माता स्थान से लौट रहे पर्यटकों को अचानक तीन से चार की संख्या में भालू दिख गए जो सड़क तक चले आए थे. जिसके बाद मौके पर धीरे धीरे भीड़ जमा हो गई और राहगीर जहां थे वहीं चुपचाप खड़े हो गए ताकि भालू भाग जाएं.

ग्रामीणों में दहशत: लोगों की आवाज सुन भालू वापस नजदीक के झाड़ियों में जा घुसे और वहीं बैठ गए. उसके बाद लोगों का आवागमन चालू हुआ. बता दें कि वाल्मीकिनगर के गोल चौक से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जाने के रास्ते में नदी घाटी उच्च विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय पड़ता है. इसके ठीक सामने पोस्ट ऑफिस है. ऐसे में राहगीर और स्थानीय लोग भालुओं को देख इसलिए भयभीत हो गए कि उस समय बच्चों के स्कूल जाने का समय हुआ था.

राहगीरों ने दिया सूझबूझ का परिचय: हालांकि लोगों के हो हल्ला के बाद भालुओं का झुंड सड़क किनारे जंगल के झाड़ियों में चला गया. बेतिया से नर देवी माता स्थान का दर्शन करने पहुंचे युवक ने बताया कि वह जैसे ही मंदिर से जंगल के रास्ते आकर सड़क पर पहुंचा वैसे ही उसे भालुओं का झुंड सड़क पर नजर आया. वहीं वाल्मीकिनगर के प्रभारी रेंजर ने बताया कि आम के सीजन में अमूमन भालू बस्तियों का रुख करते हैं.

"कई लोग मौके पर जमा थे और वे भालुओं को भगाने का प्रयास कर रहे थे. हम सब जहां थे वहीं खड़े रहे और भालुओं के झाड़ियों में घुसने के बाद अपने गंतव्य को रवाना हुए."- विनोद, पर्यटक

"आम के सीजन में भालू बस्ती को ओर आ जाते हैं. इसी क्रम में भालू भोजन की तलाश में यहां तक पहुंचे होंगे. जंगल के रास्तों पर लोगों को आवाजाही करने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए."- प्रभारी रेंजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.