बेतिया: पुरुषोत्तम थाना पुलिस ने परसा गांव में एक घर में छापेमारी कर 400 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रिंकू(25) के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में बिहार के तीन सहित पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख रुपये और हथियार बरामद
घर से दबोचा गया अपराधी
मामले पर पुरुषोत्तमपुर थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि परसा गांव में एक युवक अपने घर में चोरी-छिपे गांजा की पुड़िया बना कर उसका कारोबार करता है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 400 ग्राम गांजा के साथ कारोबारी रिंकू कुमार गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: कैमूर : पहाड़ पर 'कुत्तों की फौज', अंदर चलता था 'मौत' का कारोबार