बगहा: अपनी शादी को हर कोई यादगार बनाना चाहता है. इसके लिए तरह तरह के जतन किए जाते हैं. कुछ लोग बग्गी पर दुल्हन (Bride) के घर पहुंचते हैं तो कुछ लोग महंगी गाड़ियां लेकर. लेकिन अब लोग शादियों में हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल करते देखें जा सकते हैं. लेकिन असल समस्या ये है कि हेलीकॉप्टर का किराया इतना ज्यादा होता है कि इसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता है. लेकिन अब हेलीकॉप्टर की राह भी आसान हो गई है. बिहार के बगहा (Helicopter Car for weddings purpose in bihar) के एक मैकेनिक गुड्डु शर्मा ने एक सस्ता जुगाड़ लगाकर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में सुर्खियां बटोर ली है.
पढ़ें- अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लाने पहुंचा दूल्हा, चर्चा में बिहार की यह शादी
बिहार का लखटकिया हेलीकॉप्टर कार: गुड्डु शर्मा (Guddu Mistri Turns Car into Helicopter in Bagha) ने टाटा की नैनो कार को ही हेलीकॉप्टर का लुक दे दिया है. गुड्डू ने 2 लाख रुपये खर्च कर नैनो कार को हेलीकॉप्टर बना दिया है. कमाल की बात ये है कि गुड्डू ने सेंसर का इस्तेमाल कर इसमें कुछ बदलाव भी किए है. अब लोग उनके इसी जुगाड़ को शादियों के लिए बुक भी करते हैं. अभी तक कई लोगों ने इसे पहले ही बुक कर लिया है.
देना होगा 15 हजार किराया: अगर इसे कोई किराए पर लेना चाहता हो, तो उसके लिए 15,000 रुपये किराया देना होगा. इस अनोखे जुगाड़ (modified helicopter made into car in Bagaha ) को बनाने वाले गुड्डू कहते हैं कि डिजिटल इंडिया के दौर में उनका यह आविष्कार आत्मनिर्भर भारत की मिसाल है. उन्होंने बताया कि इस तरह के 'हेलीकॉप्टर' को बनाने में उन्हें तकरीबन डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत होती है, जबकि इसे हाईटेक लुक देने में दो लाख रुपये से ज्यादा की रकम खर्च हो जाएगी. हालांकि ये कार उड़ती नहीं है कि लेकिन फिर भी ये जुगाड़ लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है.
पढ़ें- अपनी शादी में खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची दुल्हन, अंदाज देख बाराती दंग
गुड्डू ने बताया कि इसमें सेंसर भी लगाया जाएगा. पंखड़ी, लाइट, बैक फैन वगैरह को चलाने और बंद करने के लिए डैशबोर्ड पर स्वीच वगैरह दिया जाएगा. सामने से हूबहू हेलीकॉप्टर का लुक लाने के लिए लाइट लगाई जाएगी और पेंटिंग की जाएगी. कार को पीछे से थोड़ा लंबा किया गया है. इस कारण कार पीछे से थोड़ी भारी हो गई है. इसको आगे से भी भारी रखने के लिए भी उपाय किए गए हैं. फिलहाल इसे यूपी के एक व्यक्ति बनवा रहे हैं. लेकिन बगहा में भी इसे दुबारा बनाया जाएगा.
दूल्हे के अरमान होंगे पूरे: इस हेलीकॉप्टर कार का उपयोग दूल्हे राजा अपनी बारात ले जाने में करेंगे. लेकिन ये हेलीकॉप्टर आसमान की जगह सड़कों से होकर जाएगा. लोगों का कहना है कि मार्केट में इसकी भारी डिमांड है. बिहार अपने कमाल और कारनामों के लिए जाना जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण ये हेलिकॉप्टर है. अब दूल्हे अपने सपनों को सच कर सकेंगे. भले ये हेलीकॉप्टर हवा से बात न करे लेकिन इसमें बैठने पर आपको हेलीकॉप्टर की सवारी करने की अनुभुति जरूर होगी. यही कारण है कि इस हेलिकॉप्टर कार के जरिए बारात ले जाने के लिए अब तक कई दूल्हों ने बुकिंग करा दी है. बगहा का ये हेलिकॉप्टर उन लोगों के लिए स्पेशल है जिनका सपना अपनी दुल्हनिया को हेलिकॉप्टर में लाने का होता है पर पैसों की कमी के कारण उन्हें अपने अरमानों को दबाना पड़ता था. लेकिन अब इस हेलिकॉप्टर रूपी नैनो कार से दूल्हे के सपने सच हो सकेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP