पश्चिम चंपारण: बेतिया में नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में टीकाकरण के पहले व्यवस्था को लेकर एसडीएम साहिला हीर ने निरीक्षण किया. एसडीएम ने कोवैक्सिन टीकाकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, पहला टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मी चिंता देवी को लगा. टीका लेने के बाद चिंता देवी ने सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया.
![एसडीएम ने किया निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/160121-bh-bet-byte-bhc10119_16012021132012_1601f_1610783412_117.jpg)
वहीं. एसीएमओ एचसी लाल ने कहा कि टीका लेने के बाद महिला बिल्कुल स्वस्थ्य है. कोविड-19 को लेकर एहतियात बरता जा रहा है. टीका लेने के बाद चिंता देवी को ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घंटा रखा गया.