बगहाः कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant Corona Virus) को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा पहले से ही तैयारियों में जुट गया है. इसे लेकर सिविल सर्जन विरेन्द्र कुमार चौधरी ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण (civil surgeon inspected covid care center) किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कई निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः 72 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत, पटना AIIMS में रिटायर्ड IAS अधिकारी ने तोड़ा दम
सिविल सर्जन ने यहां स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना की थर्ड वेव कर्नाटक में देखने को मिला है, इसी को लेकर अहतियात के तौर पर यहां भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यह देखा जा रहा है कि किन किन व्यवस्थाओं की कमी है, जिनको समय रहते दुरुस्त किया जा सके.
सिविल सर्जन ने आगे बताया कि अस्पताल में समुचित मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं या नहीं इस पर भी अस्पताल उपाधीक्षक से चर्चा की गई. जिन जिन दवाइयों का स्टॉक खत्म है, उसकी सूची मांगी गई है. ताकि सभी दवाइयां समय पर उपलब्ध कराई जा सकें.
ये भी पढ़ेंः मंगोलिया से बोधगया आए शिष्टमंडल में से एक शक्स निकला कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना के दोनों वेव को देखते हुए 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया था. कई कोविड के संभावित मरीज यहां से ठीक होकर गए थे. नतीजतन थर्ड वेव को देखते हुए प्रशासन एक बार फिर बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता को लेकर मुस्तैदी बरत रहा है.
दरअसल कोरोना की तीसरी वेव के आसार पूरी दुनिया में दिखने लगे हैं. भारत के कर्नाटक में भी कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज मिले हैं. इधर पटना के एम्स में 72 घंटे के अंदर कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. जिससे बिहार में भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है. हर जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP