पश्चिम चंपारण: बेतिया नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मोहल्ला में एक जिम में गोली चल गई. गोली जिम के ट्रेनर शहजाद को लगी है. जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है.
पेट में लगी गोली
जानकारी के अनुसार ट्रेनर जिम में मौजूद लोगों को ट्रेनिंग दे रहा था. बताया जा रहा है कि जिम में किसी के पास बंदूक थी. जिसकी नुमाइश जिम में की जा रही थी. तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई और गोली जिम ट्रेनर शहजाद के पेट में जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आनन-फानन में जिम कर रहे लड़कों ने उसे बेतिया अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
जिम में गोली चलने की सूचना पर बेतिया सदर डीएसपी, नगर थाना पुलिस, कालीबा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जिम में मौजूद लोगों से पूछताछ किया. जिम में मौजूद लड़के कुछ भी बताने से इंकार किया. वहीं, इस बारे में बेतिया सदर डीएसपी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.