ETV Bharat / state

प. चंपारण: सिंगहा नदी का गाइड बांध टूटा, खतरे में 5 गांवों का अस्तित्व - flood in west champaran

चंपारण की शोक माने जाने वाली मसान नदी और सिंगहा नदी ने तबाही मचा रखी है. लोगों की मानें तो इस नदी के कारण इंटरनेशनल दोन केनाल भी प्रभावित रहता है. जिस कारण पूरा रामनगर प्रखंड कभी भी कट सकता है.

गांव में फैला बाढ़ का पानी
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 2:30 PM IST

प. चंपारण: जिले में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. जिससे बगहा अनुमंडल के रामनगर प्रखंड स्थित सिंगहा नदी का गाइड बांध टूट गया है. इस वजह से रामनगर प्रखंड के सपही, फगुनहटा सहित कई गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है, लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. साथ ही इन क्षेत्रों में आवागमन भी ठप हो गया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

गांव में फैला बाढ़ का पानी
गांव में फैला बाढ़ का पानी

6 जगहों से ध्वस्त हुआ है बांध
रामनगर प्रखंड के मुखिया बुलबुल सिंह ने स्थानीय प्रशासन, जल संसाधन विभाग और सरकार पर घोर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमने इस संदर्भ में कई बार प्रशासन को सूचित कर मदद मांगी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसकी वजह से ये बांध 6 जगहों से टूट गया है.

गांव में फैला बाढ़ का पानी
गांव में फैला बाढ़ का पानी

5 गावों के अस्तित्व पर है खतरा
गांव के मुखिया ने कहा कि बांध के टूटने की जानकारी हमने बाढ़ नियंत्रण आयोग को भी दिया था, आयोग की टीम आई और आश्वासन दिया कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. लेकिन दुर्भाग्यवश आज तक काम शुरू नहीं हो सका है. जिस कारण आज प्रखंड के 5 गांव सपही, फगुनहटा, जबका, कटहरवा और छिलिहरवा पर अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है.

गांव में फैला बाढ़ का पानी

सिंगहा और मसान नदी ने मचा रखी है तबाही
चंपारण की शोक माने जाने वाली मसान नदी और सिंगहा नदी ने तबाही मचा रखी है. लोगों की मानें तो इस नदी के कारण इंटरनेशनल दोन केनाल भी प्रभावित रहता है. जिस कारण पूरा रामनगर प्रखंड कभी भी कट सकता है. गौरतलब है कि मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सूबे में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

प. चंपारण: जिले में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. जिससे बगहा अनुमंडल के रामनगर प्रखंड स्थित सिंगहा नदी का गाइड बांध टूट गया है. इस वजह से रामनगर प्रखंड के सपही, फगुनहटा सहित कई गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है, लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. साथ ही इन क्षेत्रों में आवागमन भी ठप हो गया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

गांव में फैला बाढ़ का पानी
गांव में फैला बाढ़ का पानी

6 जगहों से ध्वस्त हुआ है बांध
रामनगर प्रखंड के मुखिया बुलबुल सिंह ने स्थानीय प्रशासन, जल संसाधन विभाग और सरकार पर घोर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमने इस संदर्भ में कई बार प्रशासन को सूचित कर मदद मांगी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसकी वजह से ये बांध 6 जगहों से टूट गया है.

गांव में फैला बाढ़ का पानी
गांव में फैला बाढ़ का पानी

5 गावों के अस्तित्व पर है खतरा
गांव के मुखिया ने कहा कि बांध के टूटने की जानकारी हमने बाढ़ नियंत्रण आयोग को भी दिया था, आयोग की टीम आई और आश्वासन दिया कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. लेकिन दुर्भाग्यवश आज तक काम शुरू नहीं हो सका है. जिस कारण आज प्रखंड के 5 गांव सपही, फगुनहटा, जबका, कटहरवा और छिलिहरवा पर अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है.

गांव में फैला बाढ़ का पानी

सिंगहा और मसान नदी ने मचा रखी है तबाही
चंपारण की शोक माने जाने वाली मसान नदी और सिंगहा नदी ने तबाही मचा रखी है. लोगों की मानें तो इस नदी के कारण इंटरनेशनल दोन केनाल भी प्रभावित रहता है. जिस कारण पूरा रामनगर प्रखंड कभी भी कट सकता है. गौरतलब है कि मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सूबे में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

Intro: लगातार बारिश के बाद बगहा अनुमंडल के रामनगर प्रखंड स्थित सिंगहा नदी का गाइड बांध क्षतिग्रस्त हो गया है । बांध के क्षतिग्रस्त होने के बाद नदी का पानी गांवों में तेज़ी से घुस रहा है। अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल शुरू नहीं हो सकी है हालांकि डीएम ने रामनगर के सीओ से रिपोर्ट मांगी है। Body: नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद पहाड़ी नदी सिंगाहा का गाइड बांध दो तीन जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है । जिस वजह से सपही, मधुबनी और आस पास के गांवों में पानी घुस गया है। बांध के क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मुखिया बुलबुल सिंह ने स्थानीय प्रशासन, जल संसाधन विभाग और सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि गाइड बांध पांच से छह जगह ध्वस्त हो गया है जिस वजह से बाढ़ आई है।
बाइट- बुलबुल सिंह, मुखिया सपही मधुबनी रामनगर


Conclusion:प्रशासनिक स्तर पर अभी इस बाढ़ग्रस्त इलाके में कोई पहल नही की गई है। हालांकि जिलाधिकारी ने रामनगर सी ओ को जांच कर रिपोर्ट देने और यथास्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.