ETV Bharat / state

Bagaha Flood: मशान नदी ने मचाई तबाही, बांध और पुलिया टूटने से कई गांवों में बाढ़ का खतरा - Dam broke in West Champaran

पश्चिम चंपारण (West Champaran) में मानसून की दस्तक के साथ शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण इमरती कटहरवा गांव (Imarti Katharwa Village) में मशान नदी (Masan River) ने एक किमी तक बांया गाइड बांध (Guide Dam Broken) तोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

flood in ramnagar
flood in ramnagar
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 6:27 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश (Rain In Bagaha) के कारण पहाड़ी नदी मशान (Masan River) ने आसपास के इलाके में तांडव मचाना शुरू कर दिया है. रामनगर प्रखंड (Ramnagar Block) के दर्जनों इलाके मशान नदी के उफान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इमरती कटहरवा गांव में मशान नदी ने एक किमी तक बांया गाइड बांध तोड़ (Guide Dam Broken) दिया है. जिससे भवलेहर गांव (Bhavlehar Village) में बाढ़ (Flood) आ गई है.

यह भी पढ़ें - मोतिहारी: सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव, लालपरसा में रिंगबांध ध्वस्त

बात दें कि इस बांध के टूटने से रामनगर से होकर गुजरने वाली दोन नहर भी तबाही मचाने लगी है. भावल पंचायत के पास पूल और बांध दोनों टूट गए हैं, जिससे रामनगर के रामरेखा नदी का जलस्तर भी बढ़ते जा रहा है. लिहाजा रामनगर शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के इस सैलाब से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद तो हुए ही हैं, कई जगहों पर रास्ता भी टूट गया है.

देखें वीडियो

वहीं, सोमेश्वर पहाड़ी से निकलने वाली मशान नदी का जलस्तर बारिश ने के साथ ही लगातार बढ़ रहा है. सपही पंचायत का भवलेहर गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है. वहीं, कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि इमरती कटहरवा गांव में वर्षों से अधूरे बने बांध के टूटने से यह जलजला आया है. वहीं, इन लोगों का कहना है कि नदियों के इस उफान से लोगों में भय का आलम है.

बता दें कि बांध टूटने से यह पानी कहा-कहा तबाही मचाएगी कहना जल्दीबाजी होगा, लेकिन अब लोग प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनके सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता हो सके. हालांकि, मौसम विभाग ने जिस तरह से बारिश का अनुमान लगाया है और जिलों को अलर्ट किया है. उससे साफ जाहिर है कि लोगों की मुसीबतें अभी कम नही होंगी.

यह भी पढ़ें -

शिवहर: बागतमती नदी पर बना बांध टूटा, कई गांव में बाढ़ जैसे हालात

Nalanda Flood: बांध टूटने से घरों में घुसा पानी, लोगों ने छत को बनाया ठिकाना

पश्चिम चंपारण (बगहा): जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश (Rain In Bagaha) के कारण पहाड़ी नदी मशान (Masan River) ने आसपास के इलाके में तांडव मचाना शुरू कर दिया है. रामनगर प्रखंड (Ramnagar Block) के दर्जनों इलाके मशान नदी के उफान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इमरती कटहरवा गांव में मशान नदी ने एक किमी तक बांया गाइड बांध तोड़ (Guide Dam Broken) दिया है. जिससे भवलेहर गांव (Bhavlehar Village) में बाढ़ (Flood) आ गई है.

यह भी पढ़ें - मोतिहारी: सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव, लालपरसा में रिंगबांध ध्वस्त

बात दें कि इस बांध के टूटने से रामनगर से होकर गुजरने वाली दोन नहर भी तबाही मचाने लगी है. भावल पंचायत के पास पूल और बांध दोनों टूट गए हैं, जिससे रामनगर के रामरेखा नदी का जलस्तर भी बढ़ते जा रहा है. लिहाजा रामनगर शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के इस सैलाब से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद तो हुए ही हैं, कई जगहों पर रास्ता भी टूट गया है.

देखें वीडियो

वहीं, सोमेश्वर पहाड़ी से निकलने वाली मशान नदी का जलस्तर बारिश ने के साथ ही लगातार बढ़ रहा है. सपही पंचायत का भवलेहर गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है. वहीं, कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि इमरती कटहरवा गांव में वर्षों से अधूरे बने बांध के टूटने से यह जलजला आया है. वहीं, इन लोगों का कहना है कि नदियों के इस उफान से लोगों में भय का आलम है.

बता दें कि बांध टूटने से यह पानी कहा-कहा तबाही मचाएगी कहना जल्दीबाजी होगा, लेकिन अब लोग प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनके सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता हो सके. हालांकि, मौसम विभाग ने जिस तरह से बारिश का अनुमान लगाया है और जिलों को अलर्ट किया है. उससे साफ जाहिर है कि लोगों की मुसीबतें अभी कम नही होंगी.

यह भी पढ़ें -

शिवहर: बागतमती नदी पर बना बांध टूटा, कई गांव में बाढ़ जैसे हालात

Nalanda Flood: बांध टूटने से घरों में घुसा पानी, लोगों ने छत को बनाया ठिकाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.