ETV Bharat / state

बगहा में दम तोड़ रही सरकार की गली-नली योजना, सालों भर सड़क पर रहता है जलजमाव - गली-नाली योजना

ग्रामीणों का कहना है कि इस पानी में आने जाने से उनके पैर पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही इलाके के लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है.

gali-nali scheme
gali-nali scheme
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:19 PM IST

बगहा: जिले के कई इलाकों में सरकार की गली-नली योजना दम तोड़ते दिख रही है. नतीजतन भैरोगंज थाना अंतर्गत बांसगांव, परसौनी और मंझरिया जैसे गांवों में कई ऐसे टोला हैं, जहां नाली नहीं होने के कारण सालों भर जलजमाव रहता है. इस वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी तो होती ही है, दुर्गंध व सड़ांध से उनका जिन भी मुहाल हो गया है. लोगों की शिकायत है कि मुखिया कभी उनके गांवों का रुख भी नही करते हैं.

सालों भर जमा रहता है सड़क पर पानी
जिला के भैरोगंज अंतर्गत बांसगांव, परसौनी और मंझरिया गांव में नाला नही होने की वजह से सालों भर सड़क पर जलजमाव रहता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंझरिया के वार्ड 16 में तो जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए दो-दो बार पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ लेकिन नाली का निर्माण नही किया गया जिस वजह से यहां के ग्रामीणों को दुर्गंध व सड़ांध में ही जीवन गुजरना पड़ रहा है.

7 निश्चय योजनाओं में शामिल है गली-नाली योजना
दरअसल, सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजनाओं में गली नाली योजना शामिल है. बावजूद इसके इस इलाके में इस योजना की असलियत दम तोड़ती दिख रही है. नतीजतन पीसीसी सड़कों पर वर्ष भर जलजमाव रहता है और लोग इसी दुर्गन्धयुक्त जलजमाव में आवागमन करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस पानी में आने जाने से उनके पैर पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही इलाके के लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है.

जीतने के बाद नहीं आते मुखिया
बगहा एक प्रखण्ड अंतर्गत बांसगांव-परसौनी पंचायत में जलजमाव का नजारा कई वार्डों में दिखता है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके पंचायत के मुखिया ने जीत का सेहरा पहनने के बाद से अब तक इन वार्डों का रुख नहीं किया है और ना ही उनके समस्याओं से रुबरु होना मुनासिब ही समझा है. ऐसे में वे कहा शिकायत करने जाएं.

बगहा: जिले के कई इलाकों में सरकार की गली-नली योजना दम तोड़ते दिख रही है. नतीजतन भैरोगंज थाना अंतर्गत बांसगांव, परसौनी और मंझरिया जैसे गांवों में कई ऐसे टोला हैं, जहां नाली नहीं होने के कारण सालों भर जलजमाव रहता है. इस वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी तो होती ही है, दुर्गंध व सड़ांध से उनका जिन भी मुहाल हो गया है. लोगों की शिकायत है कि मुखिया कभी उनके गांवों का रुख भी नही करते हैं.

सालों भर जमा रहता है सड़क पर पानी
जिला के भैरोगंज अंतर्गत बांसगांव, परसौनी और मंझरिया गांव में नाला नही होने की वजह से सालों भर सड़क पर जलजमाव रहता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंझरिया के वार्ड 16 में तो जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए दो-दो बार पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ लेकिन नाली का निर्माण नही किया गया जिस वजह से यहां के ग्रामीणों को दुर्गंध व सड़ांध में ही जीवन गुजरना पड़ रहा है.

7 निश्चय योजनाओं में शामिल है गली-नाली योजना
दरअसल, सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजनाओं में गली नाली योजना शामिल है. बावजूद इसके इस इलाके में इस योजना की असलियत दम तोड़ती दिख रही है. नतीजतन पीसीसी सड़कों पर वर्ष भर जलजमाव रहता है और लोग इसी दुर्गन्धयुक्त जलजमाव में आवागमन करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस पानी में आने जाने से उनके पैर पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही इलाके के लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है.

जीतने के बाद नहीं आते मुखिया
बगहा एक प्रखण्ड अंतर्गत बांसगांव-परसौनी पंचायत में जलजमाव का नजारा कई वार्डों में दिखता है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके पंचायत के मुखिया ने जीत का सेहरा पहनने के बाद से अब तक इन वार्डों का रुख नहीं किया है और ना ही उनके समस्याओं से रुबरु होना मुनासिब ही समझा है. ऐसे में वे कहा शिकायत करने जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.