पश्चिम चंपारण: बगहा में तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून का खुद अधिकारी मजाक उड़ा रहे हैं. मामला बगहा दो प्रखंड के ब्लॉक को-ऑपरेटिव अधिकारी से जुड़ा है. जिनका शराब पीते और कॉल गर्ल के साथ अश्लील हरकतें करते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ब्लॉक को-ऑपरेटिव पदाधिकारी का शराब पीते वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि जिले के बगहा दो प्रखंड में तैनात ब्लॉक को-ऑपरेटिव ऑफिसर सह एसएफसी गोदाम प्रबन्धक कुछ पैक्स सदस्यों के साथ सीमावर्ती नेपाल में शराब पी रहे थे. दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और सरकारी कर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई है. बावजूद इसके जनाब सीमावर्ती नेपाल में शराब सेवन कर रहे हैं और मौज मस्ती में डूबे है, जिसका विडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
फंसाने की साजिश का हवाला दे रहे हैं अधिकारी
हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर ब्लॉक को-ऑपरेटिव ऑफिसर ने कहा कि उन्हें फंसाने और उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश की जा रही है. पहले तो वो कैमरे से पल्ला झाड़ते रहे, फिर कट पेस्ट का हवाला देकर बचना चाहा. लेकिन बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने इसे बीते महीने का होने की दलील दी और इनकार किया कि वो कभी नेपाल गए ही नहीं, उन्हें फंसाने की साजिश रची गई है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.