बगहाः जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है. जहां एक लड़की ने छेड़खानी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर भैरोगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया.
घर पर दो भाइयों के अलावा कोई परिजन नहीं था मौजूद
बताया जाता है कि मृतका का पिता कोलकाता में काम करता है. जो कभी कभार गांव भी आता है. घटना के समय मां अपनी बहन के आप्रेशन को लेकर गांव गई थी. वह घर पर नहीं थी. उस समय दोनों भाइयों के साथ मृतका घर पर थी. जब दोनों भाई सो गए तो साड़ी में फांसी लगा ली.
मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी
घटना की सूचना सुबह गांव में आग की तरह फैल गई. घटना की खबर सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.