बेतिया: मझौलिया के बहुअरवा पंचायत के चैनपुर नवका टोला वार्ड नंबर 6 में अपराधियों ने चार साल की मासूम को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. घटना की वजह पुरानी रंजीश बतायी जा रही है.
पुरानी रंजिश ने ले ली मासूम की जान
घटना के संबंध में मृतक की मां चिंता देवी ने बताया कि उनके पति वंशी साह नेपाल में फल बेचने का काम करते हैं. वह घर पर बेटी संध्या कुमारी और बेटे आकाश कुमार 6 वर्ष के साथ रहती थीं. बीते साल दिसंबर में दीपक साह के बेटे का शव रेलवे लाइन पर मिला था. इस मामले में हत्या करने का आरोप चिंता के देवर समेत अन्य पर लगा था. इसी मामले को लेकर दीपक साह के परिवार से उनके देवर का विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़े: बेतिया: सरकारी अनाज के गबन का आरोपी कार्यमुक्त सहायक प्रबंधक गिरफ्तार
पटना ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत
शनिवार की संध्या दीपक और उसकी पत्नी दयादिन चिंता देवी से झगड़ा करने लगी. इसी बीच उनकी बेटी संध्या कुमारी वहां आ गई. आरोपियों ने उनकी बेटी को लोहे के रॉड से मार दिया. जिससे उसके सिर और कमर में गंभीर चोट लग गई. मझौलिया में प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच भेज दिया गया. वहां पर स्थिति खराब होने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाते वक्त उनकी रास्ते मौत हो गई.
मामले पर बेतिया एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि लड़की की मां चिंता देवी की शिकायत पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में दीपक साह, दीपक की पत्नी अल्का देवी और संगीता देवी पर पीटकर हत्या करने का आरोप है. मामले की छानबीन कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.