पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सेमरा थाना में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज (Kidnapping of minor girl from Bagaha) कराई गई थी. लड़की के परिजन ने नागेश्वर केवट समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया था. 14 दिसंबर 2022 को केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही थी. इसी बीच अपहृत नाबालिग अचानक बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के कार्यालय पहुंची. जहां एसपी से उसने अपनी आपबीती सुनाई.
इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime: कपड़ा व्यावसाई को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
कोर्ट में बयान दर्ज करायाः एसपी के निर्देश पर सेमरा थाने की पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया. मेडिकल जांच कराने के लिए जिला अस्पताल ले जाने के लिए उसे थाना लेकर आई. इसी बीच लड़कीचकमा देकर थाने से फरार हो गई. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गया. पुलिस उसे लगातार 5 दिनों से खोज रही है, लेकिन लड़की का अब तक पता नहीं चल पाया है. रामनगर इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार का कहना है कि 164 का बयान कराने के बाद नाबालिग को थाना लाया गया था. जहां वह पुलिस अभिरक्षा में थी. इसी बीच देर रात संतरी पेशाब करने गया, जब वह लौटा तब तक लड़की गायब हो चुकी थी.
लड़की पर केस दर्ज: बहरहाल रामनगर इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार ने इस घटना की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि लड़की के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि लड़की को भगाने में आरोपी अपहरणकर्ताओं का हाथ हो सकता है, जिनको चिह्नित कर लड़की को बरामद करने की दिशा में कार्रवाई चल रही है.
दूसरी तरफ पीड़िता के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं आरोपी अपने घर पर ताला लगाकर फरार है. इस घटना के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
"इस घटना की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं. लड़की के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है"- अर्जुन प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर रामनगर