ETV Bharat / state

बेतिया: रसोई गैस लीकेज से लगी आग, मां-बेटा झुलसे

नरकटियागंज नगर के चौबे टोला में खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से आग लग गयी. इस आग की चपेट में आकर एक महिला समेत 2 लोग झुलस गये.

Gas leaking fire in Bettiah
Gas leaking fire in Bettiah
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 5:09 PM IST

बेतिया: पूरा देश होली के रंग व उमंग में सराबोर है. इस उमंग में पश्चिम चम्पारण जिला के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 23 अंतर्गत चौबे टोला में भंग पड़ जाने की खबर मिली है. होली को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के चौबे टोला वार्ड नंबर 23 में ददन चौबे की रसोई में गैस लीकेज होने से एक महिला और एक युवक के झुलसने की खबर है.

बताया जा रहा है कि गैस पहले से लीकेज था. गैस जलाने के क्रम में आग चारों तरफ फैल गई. इसमें एक महिला राधा देवी (48) झुलस गई. मां को बचाने के क्रम में बेटा पिंटू कुमार 22 वर्षीय भी झुलसा गया. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें: ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा

इस घटना की सूचना पर अग्निशमन दस्ता भी वहां पहुंचा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने में मदद की. बता दें कि परिजनों ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए उन्हें जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है.

बेतिया: पूरा देश होली के रंग व उमंग में सराबोर है. इस उमंग में पश्चिम चम्पारण जिला के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 23 अंतर्गत चौबे टोला में भंग पड़ जाने की खबर मिली है. होली को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के चौबे टोला वार्ड नंबर 23 में ददन चौबे की रसोई में गैस लीकेज होने से एक महिला और एक युवक के झुलसने की खबर है.

बताया जा रहा है कि गैस पहले से लीकेज था. गैस जलाने के क्रम में आग चारों तरफ फैल गई. इसमें एक महिला राधा देवी (48) झुलस गई. मां को बचाने के क्रम में बेटा पिंटू कुमार 22 वर्षीय भी झुलसा गया. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें: ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा

इस घटना की सूचना पर अग्निशमन दस्ता भी वहां पहुंचा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने में मदद की. बता दें कि परिजनों ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए उन्हें जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.