बगहा: बिहार के बगहा में झोलाछाप डॉक्टरों की एक बड़ी करतूत सामने आई है. यहां पांच कम उम्र की महिलाओं का बांध्याकरण ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी निकाल ली (Women Uterus Removed Illegaly in Bagaha) गयी. दरअसल, जिले में फर्जी डॉक्टर और अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अनुमंडल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. इसी दौरान यह मामला सामने आया. पीड़ित पांच महिलाओं को रेसक्यू कर एम्बुलेंस के जरिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झोलाछाप डॉक्टरों की करतूत: छापेमारी टीम ने पतिलार, रतवल, बड़गांव समेत भैरोगंज में सघन छापेमारी (Medical Team Raid On Fraud Doctors In Bagaha) की. भैरोगंज में छापेमारी के दौरान बच्चेदानी निकाले जाने का मामला सामने आया. यहां दो झोलाछाप डॉक्टरों ने पांच महिलाओं का ऑपरेशन के दौरान बच्चेदानी निकाल ली है. मेडिकल टीम ने पीड़ित महिलाओं को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि छापेमारी की भनक लगते ही झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गए.
"गुप्त सूचना पर सिविल सर्जन और SDM के निर्देश में टीम गठित कर भैरोगंज SBI बैंक के पास अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम में छापेमारी की गयी. इस दौरान पांच महिला मरीज मिली, जिनका ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाल ली गयी. कुछ का ओपेन्डिक्स की सर्जरी हुई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है" -डॉ विजय कुमार, चिकित्सा अधिकारी, बगहा
अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी: फरार झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान हो गयी है. मामले में अनील पटेल और नंदलाल यादव के साथ नटवरलाल चौहान नाम के व्यक्ति का भी नाम सामने आया है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई बेतिया सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र चौधरी और बगहा SDM डॉ अनुपमा सिंह के निर्देश पर किया गया था.
अवैध रूप से संचालित कई क्लीनिक: छापेमारी में कई बड़े खुलासे हुए हैं. जिले में कई जगह अवैध रूप से संचालित क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर 10 से 20 हजार रुपए लेकर ऑपरेशन कर रहे हैं. रेस्क्यू की गयी महिलाओं ने यहा खुलासा किया है. जिसके बाद अधिकारियों के भी होश उड़ गए. बता दें कि बगहा के पतिलार, रतवल, बड़गांव, बगहा बाजार समेत भैरोगंज में संचालित कई अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी की गयी. इस दौरान विशेष रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूर्यनारायण महतो, बतौर मजिस्ट्रेट पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, भैरोगंज थानाध्यक्ष मौजूद थे. फिलहाल पुलिस पीड़ित महिलाओं के बयान पर मामले की जांच कर रही है.