ETV Bharat / state

बेतिया में चलती बस में गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार, रेपिस्टों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल - SP Upendranath Verma On Minor Gang Rape Case

बेतिया में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape With Minor In Bettiah) मामले में सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि स्पीडी ट्रायल करा 3 महीने के अंदर इन चारों को न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Gang Rape With Minor In Bettiah
Gang Rape With Minor In Bettiah
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 5:50 PM IST

बेतिया: मंगलवार की देर शाम एक नाबालिग बच्ची के साथ चार हवस के दरिंदों ने बस (Gang Rape In Bus) में सामूहिक दुष्कर्म (Four Arrested In Minor Gang Rape Case) किया था. मामले में बेतिया पुलिस ने जो खुलासा किया हैं उसे देख सुन आप दंग रह जाएंगे. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म करने के आरोप में बस ड्राइवर सुदर्शन साहनी, खलासी रामलाल, कंडक्टर नीलेश दुबे और सीट खलासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी.

पढ़ें- बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप

12 घंटे के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार: इन सभी ने नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस गैंगरेप ( Bettiah Minor Gang Rape Case) से पूरे बेतिया में सनसनी फैल गई है. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर इन चारों हैवानों को गिरफ्तार कर लिया है. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले के सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendranath Verma On Minor Gang Rape Case ) ने बताया है कि सात दिन के अंदर उन चारों आरोपियों पर चार्ज सीट दाखिल कर दिया जाएगा. स्पीडी ट्रायल करा 3 महीने के अंदर इन चारों को न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी.

"हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए कल ही दो को गिरफ्तार कर लिया था. फॉलोअप करते हुए आज भी एक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक संदिग्ध को डिटेन किया गया है. सभी से पूछताछ जारी है."- उपेंद्रनाथ वर्मा, बेतिया एसपी

मासूम ने दरिंदे से मांगा था खाना: बता दें कि बेतिया पुलिस नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का जो खुलासे किया है उसे सुनकर आप दहल जाएंगे. बेतिया बस स्टैंड में एक नबालिग बच्ची जिसकी उम्र लगभग 12 से 13 साल की होगी. वह भटक रही थी. वह चार रोज पहले बस स्टैंड पहुंची थी और भूख प्यास से तड़प रही थी. तभी उसकी नजर एक खलासी के ऊपर पड़ी जो हाथ मे मीट चावल ले बस में जा रहा था. उसे देख नबालिग बच्ची ने उससे खाना खाने की बात कही और बताई अंकल मैं दो दिन से भूखी हूं. मुझे भी खिला दो.

कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया था नशीला पदार्थ: खलासी ने उसे देखकर बस में बुला लिया और उसे प्रेम से खाना खिलाया. फिर अपने साथियों को बुलाया फिर सभी ने हैवानियत की जो दास्तान लिखी उसे देख सुन आप कांप जाएंगे. चारों ने बच्ची से मीठी मीठी बात की और उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. बच्ची को बेहोश कर हैवानों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और उसके साथ चारों हैवानियत करते रहे.

तीन दिन तक बच्ची के साथ की गई हैवानियत: तीन दिन तक बच्ची को नशे में रखा गया और चारों उसके साथ हैवानियत करते रहे. मंगलवार देर शाम बस में उसे बेहोशी की हालात में रख बस बाईपास में खड़ा कर चारों कहीं चले गए थे. उसी बीच बच्ची को होश आ गया और बच्ची बस के अंदर से दरवाजा खटखटाने लगी. बाहर के लोगों ने दरवाजा खोला तो बच्ची बाहर आई और तब पुलिस पहुंची. मामले का खुलासा हुआ कि बच्ची का गैंगरेप हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची का मेडिकल जांच कराया और चारों हवसी दरिंदो को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें - मुजफ्फरपुर: शरीर पर नहीं थे कपड़े, बेहोशी में कराह रही थी नाबालिग लड़की, दुष्कर्म की आशंका


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया में चलती बस में गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार, रेपिस्टों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

बेतिया: मंगलवार की देर शाम एक नाबालिग बच्ची के साथ चार हवस के दरिंदों ने बस (Gang Rape In Bus) में सामूहिक दुष्कर्म (Four Arrested In Minor Gang Rape Case) किया था. मामले में बेतिया पुलिस ने जो खुलासा किया हैं उसे देख सुन आप दंग रह जाएंगे. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म करने के आरोप में बस ड्राइवर सुदर्शन साहनी, खलासी रामलाल, कंडक्टर नीलेश दुबे और सीट खलासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी.

पढ़ें- बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप

12 घंटे के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार: इन सभी ने नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस गैंगरेप ( Bettiah Minor Gang Rape Case) से पूरे बेतिया में सनसनी फैल गई है. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर इन चारों हैवानों को गिरफ्तार कर लिया है. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले के सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendranath Verma On Minor Gang Rape Case ) ने बताया है कि सात दिन के अंदर उन चारों आरोपियों पर चार्ज सीट दाखिल कर दिया जाएगा. स्पीडी ट्रायल करा 3 महीने के अंदर इन चारों को न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी.

"हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए कल ही दो को गिरफ्तार कर लिया था. फॉलोअप करते हुए आज भी एक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक संदिग्ध को डिटेन किया गया है. सभी से पूछताछ जारी है."- उपेंद्रनाथ वर्मा, बेतिया एसपी

मासूम ने दरिंदे से मांगा था खाना: बता दें कि बेतिया पुलिस नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का जो खुलासे किया है उसे सुनकर आप दहल जाएंगे. बेतिया बस स्टैंड में एक नबालिग बच्ची जिसकी उम्र लगभग 12 से 13 साल की होगी. वह भटक रही थी. वह चार रोज पहले बस स्टैंड पहुंची थी और भूख प्यास से तड़प रही थी. तभी उसकी नजर एक खलासी के ऊपर पड़ी जो हाथ मे मीट चावल ले बस में जा रहा था. उसे देख नबालिग बच्ची ने उससे खाना खाने की बात कही और बताई अंकल मैं दो दिन से भूखी हूं. मुझे भी खिला दो.

कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया था नशीला पदार्थ: खलासी ने उसे देखकर बस में बुला लिया और उसे प्रेम से खाना खिलाया. फिर अपने साथियों को बुलाया फिर सभी ने हैवानियत की जो दास्तान लिखी उसे देख सुन आप कांप जाएंगे. चारों ने बच्ची से मीठी मीठी बात की और उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. बच्ची को बेहोश कर हैवानों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और उसके साथ चारों हैवानियत करते रहे.

तीन दिन तक बच्ची के साथ की गई हैवानियत: तीन दिन तक बच्ची को नशे में रखा गया और चारों उसके साथ हैवानियत करते रहे. मंगलवार देर शाम बस में उसे बेहोशी की हालात में रख बस बाईपास में खड़ा कर चारों कहीं चले गए थे. उसी बीच बच्ची को होश आ गया और बच्ची बस के अंदर से दरवाजा खटखटाने लगी. बाहर के लोगों ने दरवाजा खोला तो बच्ची बाहर आई और तब पुलिस पहुंची. मामले का खुलासा हुआ कि बच्ची का गैंगरेप हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची का मेडिकल जांच कराया और चारों हवसी दरिंदो को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें - मुजफ्फरपुर: शरीर पर नहीं थे कपड़े, बेहोशी में कराह रही थी नाबालिग लड़की, दुष्कर्म की आशंका


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 8, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.