ETV Bharat / state

Bihar Politics: कांग्रेस को बड़ा झटका, अमित शाह की मौजूदगी में BJP का दामन थामेंगे पूर्व मंत्री राजेश सिंह

पश्चिम चंपारण में 25 फरवरी को होने वाली अमित शाह की रैली (Amit Shah Rally In West Champaran) में कांग्रेस नेता राजेश सिंह बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. इसको लेकर वो अभी से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और लोगों को 25 फरवरी को होने वाली रैली में आने की अपील कर रहे हैं. राजेश सिंह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस नेता राजेश सिंह
बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस नेता राजेश सिंह
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 2:28 PM IST

बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस नेता राजेश सिंह

बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर विधानसभा चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार रहे कांग्रेस नेता राजेश सिंह (Congress Leader Rajesh Singh) दूसरी बार बीजेपी का दामन थामेंगे. बिहार सरकार के मंत्री रह चुके राजेश सिंह अभी से ही डोर टू डोर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं. उनका कहना है कि 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष वे बीजेपी में शामिल होकर आने वाले चुनावों में बीजेपी का कमल खिलाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अमित शाह के दौरे पर ललन सिंह ने कहा, 'कोई बुराई नहीं है खूब घूमें बिहार में'

बीजेपी में शामिल होंगे राजेश सिंह: बिहार के पहले लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र संख्या 01 वाल्मीकिनगर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जेडीयू विधायक और आरजेडी सरकार में मंत्री रहे राजेश सिंह मिशन 2024 से पहले पाशा पलटने वाले हैं और वे दूसरी मर्तबा बीजेपी को मजबूत करने में जुटे हैं. धनहा व वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक रह चुके राजेश सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लौरिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह के हाथों बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं.

चला रहे हैं जनसंपर्क अभियान: राजेश सिंह ने बताया कि वो अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. बता दें की राजेश सिंह ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत बसपा के साथ किया था. उसके बाद राजद में मंत्री रहे, फिर जदयू का दामन थामा. जदयू के बाद वे बीजेपी में गए फिर बीजेपी से कांग्रेस और अब पुनः बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. चार बार विधायक रह चुके राजेश सिंह विगत तीन मर्तबा से उप विजेता रह रहे हैं. ऐसे में वे अपनी खोई जमीन तलाशने की जुगत में लगे हैं.

अमित शाह लौरिया में करेंगे सभा को संबोधित: बता दें कि आगामी 25 फरवरी को वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया में अमीत शाह मिशन का आगमन मिशन 2024 को लेकर हो रहा है. जहां वे आम जनता समेत पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को संबोधित कर समर्थकों में नए जोश के साथ बिहार से सत्ता परिवर्तन की हुंकार भरेंगें. वाल्मीकिनगर हॉट सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं और यही वजह है कि अभी से चुनावी विसात की तैयारी में नेता दम लगा रहे हैं और अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं.


"हम 25 तारीख को में बीजेपी में शामिल होउंगा. ये अवसर मुझे बीजेपी ने दिया है. इसके लिए मैं लोगों से मिल रहा हूं. सबसे सहयोग ले रहा हूं. सबका आशीर्वाद ले रहा हूं."- राजेश सिंह, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस नेता राजेश सिंह

बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर विधानसभा चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार रहे कांग्रेस नेता राजेश सिंह (Congress Leader Rajesh Singh) दूसरी बार बीजेपी का दामन थामेंगे. बिहार सरकार के मंत्री रह चुके राजेश सिंह अभी से ही डोर टू डोर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं. उनका कहना है कि 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष वे बीजेपी में शामिल होकर आने वाले चुनावों में बीजेपी का कमल खिलाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अमित शाह के दौरे पर ललन सिंह ने कहा, 'कोई बुराई नहीं है खूब घूमें बिहार में'

बीजेपी में शामिल होंगे राजेश सिंह: बिहार के पहले लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र संख्या 01 वाल्मीकिनगर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जेडीयू विधायक और आरजेडी सरकार में मंत्री रहे राजेश सिंह मिशन 2024 से पहले पाशा पलटने वाले हैं और वे दूसरी मर्तबा बीजेपी को मजबूत करने में जुटे हैं. धनहा व वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक रह चुके राजेश सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लौरिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह के हाथों बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं.

चला रहे हैं जनसंपर्क अभियान: राजेश सिंह ने बताया कि वो अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. बता दें की राजेश सिंह ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत बसपा के साथ किया था. उसके बाद राजद में मंत्री रहे, फिर जदयू का दामन थामा. जदयू के बाद वे बीजेपी में गए फिर बीजेपी से कांग्रेस और अब पुनः बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. चार बार विधायक रह चुके राजेश सिंह विगत तीन मर्तबा से उप विजेता रह रहे हैं. ऐसे में वे अपनी खोई जमीन तलाशने की जुगत में लगे हैं.

अमित शाह लौरिया में करेंगे सभा को संबोधित: बता दें कि आगामी 25 फरवरी को वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया में अमीत शाह मिशन का आगमन मिशन 2024 को लेकर हो रहा है. जहां वे आम जनता समेत पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को संबोधित कर समर्थकों में नए जोश के साथ बिहार से सत्ता परिवर्तन की हुंकार भरेंगें. वाल्मीकिनगर हॉट सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं और यही वजह है कि अभी से चुनावी विसात की तैयारी में नेता दम लगा रहे हैं और अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं.


"हम 25 तारीख को में बीजेपी में शामिल होउंगा. ये अवसर मुझे बीजेपी ने दिया है. इसके लिए मैं लोगों से मिल रहा हूं. सबसे सहयोग ले रहा हूं. सबका आशीर्वाद ले रहा हूं."- राजेश सिंह, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.