बेतिया: जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अंदर और बाहर के क्षेत्रों में वन विभाग के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वन अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मदनपुर वन क्षेत्र के वनकर्मियों ने वन कक्ष संख्या-6 के जंगल में छापेमारी की है. इस दौरान उन्होंने छह अदद शीशम गुल्ली लकड़ी जब्त की है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है.
जंगल में बढ़ रहा है तस्करी
बिहार राज्य के एकमात्र टाइगर रिजर्व में अक्सर शिकारी और तस्कर नजर आते हैं. इसे देखते हुए वन विभाग ने कई प्रकार की योजनाएं चलाई है. जानकारों का कहना है कि कुछ वनकर्मी तस्करों से मिलीभगत कर तस्करी कराते हैं. इसकी जानकारी वन विभाग को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इसके कारण हर वर्ष करोड़ों रुपये की कीमती लकड़ियों की तस्करी होती है.
वन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
यह छापेमारी वनरक्षी प्रिंस कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियो ने किया. इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि वन अपराधी लकड़ी काटकर पानी मे छुपाकर रखे हुए हैं. इस सूचना पर वनकर्मियो ने नाव के सहारे पहुंचकर लकड़ी को जब्त कर लिया है. तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.