पश्चिम चंपारण: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जहां खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील (CM Nitish Appeal Not to Consume Alcohol) कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी इसे लेकर एक्शन में है. बावजूद शराब के मामले मिल ही रहे हैं. इसी क्रम में छापेमारी के दौरान जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में पार्टी कर रहे नशे की हालत में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- सेना के जवान को जाम छलकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने शराब पीते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को शक न हो इसलिए कुछ लोगों ने मिलकर शराब पार्टी के लिए एक झोपड़ी को चुना था. शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया फार्म स्थित झोपड़ी में शराब पार्टी शुरू (Wine Party at Cottage) हो गई थी. लेकिन इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब की नशे में धुत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- बंगाल का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!
गिरफ्तार किए गए शराबियों की पहचान दिउलिया गांव निवासी नौशाद आलम, केहुनिया गांव निवासी कुमार गौरव, बृजेश कुमार, शत्रुघ्न पटेल और भसुरारी गांव निवासी मुख्तार आलम के रूप में की गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में इन लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है. सभी के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP