पश्चिम चंपारण: जिले के बगहा में पहले चरण के कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज एक प्राइवेट क्लीनिक से हुआ. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत बगहा के रामनगर स्थित जन्मस्थान निजी हॉस्पिटल में 100 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिसकी शुरुआत सरकारी अस्पताल के एक सफाई कर्मी से की गई. टीकाकरण के बाद सफाई कर्मी काफी उत्साहित नजर आया और उसने खुशी जताई. जिले के 9 केंद्रों पर टीकाकरण सफल रहा.
![पहले चरण के वैक्सीनेशन का आगाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10267276_855_10267276_1610803852279.png)
जिले में 9 केंद्रों पर टीकाकरण
बता दें कि जिले के नौ केंद्रों गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया, पीएचसी गौनाहा, लौरिया, नरकटियागंज, मधुबनी, नौतन, चनपटिया, मझौलिया और रामनगर में एक प्राइवेट केंद्र पर टीकाकरण किया गया है. जिसके लिए एक दिन पहले ही सारी तैयारियां कर ली गई थी.
ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.58 लाख के पार, अब तक 1453 लोगों की मौत
100 लोगों का हुआ टीकाकरण
वही जन्मस्थान अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर किरण शंकर झा ने बताया कि जिला में पहला निजी अस्पताल है जहां टीकाकरण का शुभारंभ हुआ है और 100 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोई शिकायत नही आई। मौके पर रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल समेत इलाके के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।