पश्चिमी चम्पारण (बगहा): बिहार के 26 जिलों में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. लेकिन इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की कोई व्यवस्था धरातल पर नहीं दिख रही है. ना तो नगर परिषद के तरफ से शहर में अलाव की व्यवस्था की गई है और ना ही रात में स्ट्रीट लाइट जलती है. लिहाजा घने कुहासे में आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कम्बल बांटने का आदेश
पश्चिमी चम्पारण जिले में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. लिहाजा डीएम ने शहर के सभी चौक-चौराहों पर अलाव जलाने सहित जरूरतमंदों के बीच कम्बल बांटने का आदेश जारी किया है. बावजूद इसके शहर में धरातल पर कोई भी इंतजाम नहीं दिख रहा है. रिक्शा चालकों और मजदूरों को ठंड में बिना अलाव के ठिठुरना पड़ रहा है.
अलाव की नहीं है व्यवस्था
रिक्शा चालकों ने बताया कि दो वक्त की रोटी के खातिर सुबह के चार बजे से वे रिक्शा चलाना शुरू कर देते हैं. लेकिन प्रशासन ने किसी चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है. घने कुहासे की वजह से दिन में भी वाहन चालक अपने वाहनों की लाइट जला कर चल रहे हैं. लेकिन शहर में कई चौक-चौराहों, खासकर स्टेशन चौक, अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य जगहों पर अलाव का प्रबंध नहीं है.
ठंड में इजाफा होने की चेतावनी
नप द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट वर्षों से खराब है. लिहाजा रात के समय कुहासे की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम रहती है कि आये दिन दुर्घटनाए हो रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद स्ट्रीट लाइटों को लेकर गंभीर नहीं हैं. बता दें मौसम विभाग ने हाल के दिनों में ठंड में इजाफा होने की चेतावनी दी है. जिसके मद्देनजर बिहार के 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.