बेतियाः बिहार के बेतिया में एक दुकान में आग लगने से भारी तबाही (Fire breaks out in grocery store in Bettiah) का नजारा देखने को मिला. आग लगने से लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. आग लगने की घटना नरकटियागंज नगर के पुरानी सब्जी मंडी की है. यहां एक किराने की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान का सारा समान जलकर राख हो गया. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः बेतिया में आग लगने से कई घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान
देर रात लगी भीषण आग: नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 15 के पुरानी सब्जी मंडी में देर रात एक किराने की दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटे देख इलाके में हड़कंप मच गया. आग से मनोज बरनवाल की दुकान के अंदर रखे लाखों रुपये के समान जल कर राख हो गए. आग इतना भयावह थी कि अग्निशमनकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों को कई घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में कई लोगों के हाथ भी झुलस गए हैं. आग लगने का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है.
"जब हम आए तो देखे मनोज जी की दुकान में भयंकर आग लग गई है. आग की लपट बहुत तेज थी. हमलोगों को दो घंटे से ज्यादा का समय आग पर काबू पाने में लग गया. इस दौरान मेरा हाथ भी थोड़ा बहुत झुलस गया" - अर्जुन सोनी, चश्मदीद
स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचेः अगलगी की इस घटना को सुनकर लोगों का हुजूम जमा हो गया. अगलगी की सूचना पर स्थानीय विधायक रश्मि वर्मा, निवर्तमान सभापति राधेश्याम तिवारी, निवर्तमान उपसभापति बब्लू सर्राफ के साथ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और दुकानदार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. पीड़ित के भाई मुन्ना ने बताया की दुकान को बंदकर हमलोग घर चले गए थे. तभी देर रात सूचना मिली की दुकान में आग लगी है. जब यहां पहुंचकर देखा तो दुकान से आग की लपटें निकल रही थी. आग लगने से सारा समान जलकर राख हो गया. इस अगलगी में करीब कई लाखों की क्षति की अनुमान लगाया जा रहा है पीड़ित परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं.
"हमलोग को सूचना मिली की आपलोग की दुकान में आग लग गया है. हमलोगों को लगा कि थोड़ी बहुत आग लगी होगी, लेकिन यहां आये तो देखे हजार लोग जुटा हुआ है और आग की लपट भयानक रूप से निकल रही थी. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है" - मुन्ना बरनवाल, पीड़ित के भाई