बेतिया: शिकारपुर थाना के एक गांव में शौच के लिए गयी एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास की घटना घटी है. इस मामले में महिला ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो, न्यायालय के आदेश पर दर्ज एफआईआर में विशु महतो, शम्भू महतो, रमेश महतो समेत अन्य को आरोपित किया गया है.
ये भी पढ़ें: दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों के बचाव में उतरे एसपी: MLA राहुल तिवारी
दुष्कर्म करने का प्रयास
आरोप है कि शौच जाने के दौरान आरोपी कीनू महतो ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हल्ला करने पर वह भाग गया. आरोपी के घर शिकायत किये जाने के पूर्व अन्य सभी आरोपित उसके घर पर लाठी-डंडे से लैस होकर आए और गाली गलौज करते हुये मारपीट शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार के लखीसराय की घटना, उम्र 50 साल... 10 दिन में 6 बच्चियों से दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा
परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट
घर वालों द्वारा बीच-बचाव किये जाने पर सभी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई. आरोपित उसके घर से कुछ समान भी चोरी कर ले गए. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.