पश्चिमी चंपारण: जिले की चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के लोहियरिया चौक स्थित बुनियादी विद्यालय में बीते दिनों बुथ सत्यापन के दौरान विवाद हो गया था. उस दौरान सड़क जाम कर आगजनी करने और नाजायज मजमा लगाकर नियम विरुद्ध यातायात भी बाधित किया गया था. इस मामले में शनिवार को पुलिस ने स्थानीय मुखिया, सरपंच समेत 16 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.
इन-इन लोगों पर हुई एफआईआर दर्ज
पुलिस ने लोहियरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया रूपेश कुमार सिंह, सरपंच अखिलेश प्रसाद सिंह, निलू प्रसाद, राजकुमार महतो, राहुल कुमार सिंह, सुगन यादव, सोनू कुमार सिंह, सरल सिंह, मनोज सिंह, दीपक महतो, संजय कुशवाहा, बुलेट यादव, राकेश प्रसाद, चंदन कुमार साह, कुंदन साह, सुखदेव महतो समेत 100 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
यह भी पढ़े: पटनाः किसान आंदोलन के समर्थन में बनाई गई मानव श्रृंखला
क्या था मामला
बता दें कि, विगत 27 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र के लोहियरिया चौक स्थित बुनियादी विद्यालय में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अखिलेश कुमार बुथ सत्यापन कर रहे थें. इसी दौरान वर्तमान मुखिया रूपेश कुमार सिंह और पूर्व मुखिया विनोद पांडेय के बीच जमकर मारपीट हो गई थी. जिसके बाद वर्त्तमान मुखिया के समर्थकों ने बेतिया-मैनाटांड मुख्य सड़क के लोहियरिया चौक पर सड़क जाम कर आगजनी और यातायात बाधित कर दिया था.