बेतिया: जिले के केशरिया पंचायत के ग्रामीणों को पीडीएस दुकानदार की अनियमितता की शिकायत करना महंगा पड़ गया. अनियमितता उजागर करने वाले जनप्रतिनिधियों और लाभार्थियों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज हो गया है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने मुखिया पुत्र और दुकानदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दुकानदार लाभार्थियों के साथ करता था दुर्व्यवहार
मामला नरकटियागंज प्रखंड के केशरिया पंचायत के पीडीएस दुकानदार शेख भोला की है, जहां दुकानदार द्वारा राशन वितरण में भारी अनियमितता, घटतौली, अधिक रूपये की वसूली, लाभार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. इस सम्बंध में ग्रामीणों ने एसडीओ से मिलकर शिकायत की और मामले की जांच करने का अनुरोध किया.
ग्रामीणों ने की उच्च अधिकारियों जांच की मांग
ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने की सूचना जब मुखिया पुत्र पुत्र सुनील कुमार और पीडीएस दुकानदार को हुई तो मुखिया पुत्र द्वारा कॉल कर डराया और धमकाया गया. इसके बाद मुखिया पुत्र ने पीडीएस दुकानदार से रंगदारी, लूट जैसे गम्भीर आरोप लगवाकर प्राथमिकी दर्ज करने का बात फोन पर कर डाली. फोन पर बात करने का ऑडियो क्लिप ग्रामीणों और ईटीवी भारत के पास मौजूद है. फिलहाल इस मामले में ग्रामीणों ने मुखिया पुत्र और दुकानदार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.