ETV Bharat / state

5 बच्चों के बाप को हुआ 17 साल की लड़की से प्यार, शादी से पहले जाना पड़ा हवालात - yogapatti police station

पांच बच्चों के बाप अतुल्ला का प्रेम संबंध गांव की नाबालिग लड़की से एक साल से चल रहा था. बात शादी तक आ गई थी. अतुल्ला खां के दो बेटे और तीन बेटियां हैं. उसकी एक बेटे और बेटी की शादी हो गई है.

Twilight Love
अजीबोगरीब प्यार
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:17 PM IST

बेतिया: 50 साल का अतुल्ला खां 17 साल की अपनी प्रमिका से शादी करने की फिराक में था. पोते-पोतियों और नाती नातिन के साथ खेलने की उम्र में वह नाबालिग को घर से भगाकर विवाह करने जा रहा था. घरवालों को समय रहते इसका पता चल गया. परिजन लड़की और अतुल्ला दोनों को थाना ले गए. पुलिस ने अतुल्ला को हवालात में बंद कर दिया है. घटना पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें- खुलासाः मां का दूसरे मर्द के साथ था नाजायज संबंध, बेटे ने देखा तो आशिक ने कर दी हत्या

एक साल से चल रहा था प्रेम संबंध
पांच बच्चों के बाप अतुल्ला का प्रेम संबंध गांव की नाबालिग लड़की से एक साल से चल रहा था. बात शादी तक आ गई थी. अतुल्ला लड़की को घर से भगाकर शादी करने की फिराक में था, लेकिन लड़की के परिवार के लोगों को इसकी खबर मिल गई. लड़की के परिवार के लोगों ने यह सूचना अतुल्ला के परिवार के लोगों को दी. बात फैली तो अतुल्ला की फजीहत भी शुरू हो गई.

पूछताछ कर रही पुलिस
लड़की के घरवालों ने योगापट्टी थाना को सूचना दिया. मामला नाबालिग लड़की का था तो पुलिस भी तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने परिजनों को लड़की और अतुल्ला को थाना लाने को कहा. इसके बाद परिजन दोनों को थाना ले गए. पुलिस अतुल्ला से हवालात में बंद कर पूछताछ कर रही है. वहीं, लड़की से भी पूछताछ के लिए महिला पुलिस को लगाया गया है. अतुल्ला खां के दो बेटे और तीन बेटियां हैं. उसके एक बेटे और बेटी की शादी हो गई है.

यह भी पढ़ें- तीन साल बाद प्रेम विवाह की सजा: खूंटे से बांधकर पिटाई, शरीर पर खौलता पानी

बेतिया: 50 साल का अतुल्ला खां 17 साल की अपनी प्रमिका से शादी करने की फिराक में था. पोते-पोतियों और नाती नातिन के साथ खेलने की उम्र में वह नाबालिग को घर से भगाकर विवाह करने जा रहा था. घरवालों को समय रहते इसका पता चल गया. परिजन लड़की और अतुल्ला दोनों को थाना ले गए. पुलिस ने अतुल्ला को हवालात में बंद कर दिया है. घटना पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें- खुलासाः मां का दूसरे मर्द के साथ था नाजायज संबंध, बेटे ने देखा तो आशिक ने कर दी हत्या

एक साल से चल रहा था प्रेम संबंध
पांच बच्चों के बाप अतुल्ला का प्रेम संबंध गांव की नाबालिग लड़की से एक साल से चल रहा था. बात शादी तक आ गई थी. अतुल्ला लड़की को घर से भगाकर शादी करने की फिराक में था, लेकिन लड़की के परिवार के लोगों को इसकी खबर मिल गई. लड़की के परिवार के लोगों ने यह सूचना अतुल्ला के परिवार के लोगों को दी. बात फैली तो अतुल्ला की फजीहत भी शुरू हो गई.

पूछताछ कर रही पुलिस
लड़की के घरवालों ने योगापट्टी थाना को सूचना दिया. मामला नाबालिग लड़की का था तो पुलिस भी तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने परिजनों को लड़की और अतुल्ला को थाना लाने को कहा. इसके बाद परिजन दोनों को थाना ले गए. पुलिस अतुल्ला से हवालात में बंद कर पूछताछ कर रही है. वहीं, लड़की से भी पूछताछ के लिए महिला पुलिस को लगाया गया है. अतुल्ला खां के दो बेटे और तीन बेटियां हैं. उसके एक बेटे और बेटी की शादी हो गई है.

यह भी पढ़ें- तीन साल बाद प्रेम विवाह की सजा: खूंटे से बांधकर पिटाई, शरीर पर खौलता पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.