ETV Bharat / state

शराब धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, आधा दर्जन से ज्यादा भट्टियां ध्वस्त - मझौलिया थाना क्षेत्र

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा गांव में छापेमारी की. शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे. उत्पाद विभाग के कर्मियों ने आधा दर्जन से अधिक भट्टियों को नष्ट कर दिया. शराब निर्माण के लिए रखे गए 6 हाजर लीटर कच्चा माल को भी नष्ट कर दिया गया.

Brewery
शराब निर्माण की भट्टी
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 4:51 PM IST

बेतिया: उत्पाद विभाग की टीम ने पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा गांव में छापेमारी कर शराब बनाने के आधा दर्जन से ज्यादा भट्टियों को ध्वस्त किया है. इस दौरान शराब बनाने के लिए रखे गए करीब 6000 लीटर कच्चा माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बनाने में प्रयुक्त कई सामग्री को जब्त किया है. छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार होने में सफल रहे, जिनके बारे में टीम जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें- हकीकत-ए-शराबबंदी! पुलिस ने नष्ट किए शराब, सड़क पर उतर महिलाएं मांग रही मुआवजा

धंधेबाजों ने बनाए थे शराब निर्माण के बड़े-बड़े अड्डे
मझौलिया के धोकराहा वार्ड 4 के सरेह में चोरी-छिपे शराब बनाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंची थी. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने किया. शराब के अड्डे को देखकर उत्पाद विभाग के कर्मी दंग रह गए. धंधेबाजों ने सरेह में झाड़ियों के बीच शराब बनाने के बड़े-बड़े अड्डे बनाए थे. छोटे-बड़े प्लास्टिक के ड्रम में महुआ, जावा, गुड़ आदि कच्चे माल को रखा गया था. छापेमारी में अवर निरीक्षक पिंटू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे.

action against illegal liquor makers
शराब निर्माण की भट्टी को नष्ट करते पुलिसकर्मी.

"गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई. शराब के आधा दर्जन से ज्यादा भट्टियों को ध्वस्त किया गया है. कई सामग्री को जब्त कर शराब बनाने के लिए रखे गए कच्चे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया."- लाला अजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक

action against illegal liquor makers
शराब बनाने के लिए रखा गया कच्चा माल.

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत की जांच करने नवादा पहुंची उच्चस्तरीय टीम, कहा 'शराब से मौत की आशंका'

बेतिया: उत्पाद विभाग की टीम ने पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा गांव में छापेमारी कर शराब बनाने के आधा दर्जन से ज्यादा भट्टियों को ध्वस्त किया है. इस दौरान शराब बनाने के लिए रखे गए करीब 6000 लीटर कच्चा माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बनाने में प्रयुक्त कई सामग्री को जब्त किया है. छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार होने में सफल रहे, जिनके बारे में टीम जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें- हकीकत-ए-शराबबंदी! पुलिस ने नष्ट किए शराब, सड़क पर उतर महिलाएं मांग रही मुआवजा

धंधेबाजों ने बनाए थे शराब निर्माण के बड़े-बड़े अड्डे
मझौलिया के धोकराहा वार्ड 4 के सरेह में चोरी-छिपे शराब बनाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंची थी. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने किया. शराब के अड्डे को देखकर उत्पाद विभाग के कर्मी दंग रह गए. धंधेबाजों ने सरेह में झाड़ियों के बीच शराब बनाने के बड़े-बड़े अड्डे बनाए थे. छोटे-बड़े प्लास्टिक के ड्रम में महुआ, जावा, गुड़ आदि कच्चे माल को रखा गया था. छापेमारी में अवर निरीक्षक पिंटू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे.

action against illegal liquor makers
शराब निर्माण की भट्टी को नष्ट करते पुलिसकर्मी.

"गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई. शराब के आधा दर्जन से ज्यादा भट्टियों को ध्वस्त किया गया है. कई सामग्री को जब्त कर शराब बनाने के लिए रखे गए कच्चे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया."- लाला अजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक

action against illegal liquor makers
शराब बनाने के लिए रखा गया कच्चा माल.

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत की जांच करने नवादा पहुंची उच्चस्तरीय टीम, कहा 'शराब से मौत की आशंका'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.