ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: गंडक नदी के दबाव के कारण एपी तटबंध पर थम नहीं रहा कटाव, दहशत में लोग - gandak river

गंडक नदी का जलस्तर कम होने के साथ ही पश्चिमी चंपारण के ठकराहा में एपी तटबंध पर कटाव तेज हो गया है. ऐसे में वहां के अधिकारियों के लिए चुनौती बढ़ते जा रही है कि इस कटाव को कैसे रोकें.

पश्चिमी चंपारण में कटाव की समस्या
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:55 PM IST

पश्चिमी चंपारण: जिले के ठकराहा स्थित एपी तटबंध पर गंडक नदी का तेज दबाव बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के अमवाखास के बाद अब गंडक की तेज धारा बिहार के हिस्से वाले ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में तेजी से कटाव कर रही है. ऐसे में एपी तटबंध के किनारे स्थित पैक्स गोदाम का भवन अब बहने के कगार पर पहुंच चुका है.

गंडक नदी का घटता जलस्तर दियारा के निचले इलाकों में जमकर तबाही मचा रहा है. यूपी-बिहार सीमा पर गंडक नदी एपी तटबंध के हिस्सा वाले बांध पर तेजी से कटाव कर रहा है जिसके कारण ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में कटाव तेजी से हो रहा है.

erosion on ap embankment of west champaran
गंडक नदी के पास एपी तटबंध

ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में स्थित पैक्स गोदाम गंडक नदी में समा जाने को आतुर है. ऐसे में लोग भवन के ईंट खुद से तोड़कर निकालने को मजबूर हैं. दूसरी तरफ कटाव से बचाव को लेकर हो रहे राहत कार्यों में लापरवाही से ग्रामीण चिंतित हैं. उनका आरोप है कि जब यूपी के हिस्से में कटाव हो रहा था तो वहां के अधिकारी लापरवाह बने हुए थे. ऐसे में अब जब इधर कटाव हो रहा तो, यहां भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब इसकी शिकायत मौके पर मौजूद अधिकारियों से की गई तो उन्होंने कहा कि अभी गंडक की धारा काफी तेज है और ऐसे में कटाव को रोकना मुश्किल है.

एपी तटबंध पर कटाव से लोग हैं परेशान

पैक्स गोदाम को बचाने का दावा
ठकराहा अंचल के सीओ और सीआई ने हालात का जायजा लिया और जांच के बाद सीआई सुरेश चन्द्र ने पैक्स गोदाम को बचाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त कटाव-रोधी कार्य करने के लिए मटेरियल उपलब्ध है.

पश्चिमी चंपारण: जिले के ठकराहा स्थित एपी तटबंध पर गंडक नदी का तेज दबाव बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के अमवाखास के बाद अब गंडक की तेज धारा बिहार के हिस्से वाले ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में तेजी से कटाव कर रही है. ऐसे में एपी तटबंध के किनारे स्थित पैक्स गोदाम का भवन अब बहने के कगार पर पहुंच चुका है.

गंडक नदी का घटता जलस्तर दियारा के निचले इलाकों में जमकर तबाही मचा रहा है. यूपी-बिहार सीमा पर गंडक नदी एपी तटबंध के हिस्सा वाले बांध पर तेजी से कटाव कर रहा है जिसके कारण ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में कटाव तेजी से हो रहा है.

erosion on ap embankment of west champaran
गंडक नदी के पास एपी तटबंध

ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में स्थित पैक्स गोदाम गंडक नदी में समा जाने को आतुर है. ऐसे में लोग भवन के ईंट खुद से तोड़कर निकालने को मजबूर हैं. दूसरी तरफ कटाव से बचाव को लेकर हो रहे राहत कार्यों में लापरवाही से ग्रामीण चिंतित हैं. उनका आरोप है कि जब यूपी के हिस्से में कटाव हो रहा था तो वहां के अधिकारी लापरवाह बने हुए थे. ऐसे में अब जब इधर कटाव हो रहा तो, यहां भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब इसकी शिकायत मौके पर मौजूद अधिकारियों से की गई तो उन्होंने कहा कि अभी गंडक की धारा काफी तेज है और ऐसे में कटाव को रोकना मुश्किल है.

एपी तटबंध पर कटाव से लोग हैं परेशान

पैक्स गोदाम को बचाने का दावा
ठकराहा अंचल के सीओ और सीआई ने हालात का जायजा लिया और जांच के बाद सीआई सुरेश चन्द्र ने पैक्स गोदाम को बचाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त कटाव-रोधी कार्य करने के लिए मटेरियल उपलब्ध है.

Intro:पश्चिम चंपारण के ठकराहा स्थित एपी तटबन्ध पर गण्डक नदी का तेज दबाव बना हुआ है। यूपी के अमवाखास के बाद अब गण्डक की तेज धारा बिहार के हिस्से वाले ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में तेजी से कटाव कर रहा है। एपी तटबन्ध किनारे स्थित पैक्स का भवन अब कटने के कगार पर पहुच चुका है। लोग खुद से ईंट तोड़ कर निकालने को मजबूर हैं।

Body:गंडक नदी का घटता जलस्तर दियारा के निचले इलाकों में जमकर तबाही मचा रहा है। यूपी बिहार सीमा पर गंडक नदी पीपी तटबंध के हिस्सा वाले बांध पर तेजी से कटाव कर रहा है। यूपी के अमवाखास के बाद अब नदी की तेज धारा ठीक बिहार के धुमनगर इलाके पर चोट कर रही है। यही वजह है कि ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में तेज़ी से कटाव हो रहा है।
इस क्षेत्र में स्थित पैक्स गोदाम गंडक नदी में समा जाने को आतुर है। ऐसे में लोग इस भवन का ईंट खुद से तोड़कर निकालने को मजबूर हैं।
दूसरी तरफ कटाव से बचाव को लेकर हो रहे राहत कार्यों में लापरवाही से ग्रामीण चिंतित हैं। उनका आरोप है कि जब यूपी के हिस्से में कटाव हो रहा था तो वहां के अधिकारी लापरवाह बने हुए थे अब इधर कटाव हो रहा तो यहां के अधिकारी नही सुन रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि जब इसकी शिकायत मौके पर मौजूद अधिकारियों से की गई तो उन्होंने कहा कि अभी गण्डक की धारा काफी तेज है ऐसे में कटाव रोधी कार्य कराना मुश्किल है।
वही ठकराहा अंचल के सीओ और सीआई ने हालात का जायजा लिया और जांच के बाद सीआई सुरेश चन्द्र ने पैक्स गोदाम को बचाने का दावा करते हुए कहा कि हमारे पास पर्याप्त कटावरोधी कार्य करने के लिए मेटेरियल उपलब्ध है।
बाइट-1 ग्रामीण टी शर्ट में
बाइट-2 ग्रामीण, पगड़ी में
बाइट- 3 सी आई , सुरेश चंद्र , ठकराहा अंचल।
Conclusion:गण्डक नदी का जलस्तर कम होने के साथ हीं बिहार के हिस्से में कटाव तेज हो गया है। ऐसे में इस क्षेत्र के अधिकारियों के लिए चुनौती बढ़ते जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.