पश्चिमी चंपारण: जिले के ठकराहा स्थित एपी तटबंध पर गंडक नदी का तेज दबाव बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के अमवाखास के बाद अब गंडक की तेज धारा बिहार के हिस्से वाले ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में तेजी से कटाव कर रही है. ऐसे में एपी तटबंध के किनारे स्थित पैक्स गोदाम का भवन अब बहने के कगार पर पहुंच चुका है.
गंडक नदी का घटता जलस्तर दियारा के निचले इलाकों में जमकर तबाही मचा रहा है. यूपी-बिहार सीमा पर गंडक नदी एपी तटबंध के हिस्सा वाले बांध पर तेजी से कटाव कर रहा है जिसके कारण ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में कटाव तेजी से हो रहा है.
![erosion on ap embankment of west champaran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4606474_wchampa.jpg)
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ठकराहा प्रखंड के धुमनगर में स्थित पैक्स गोदाम गंडक नदी में समा जाने को आतुर है. ऐसे में लोग भवन के ईंट खुद से तोड़कर निकालने को मजबूर हैं. दूसरी तरफ कटाव से बचाव को लेकर हो रहे राहत कार्यों में लापरवाही से ग्रामीण चिंतित हैं. उनका आरोप है कि जब यूपी के हिस्से में कटाव हो रहा था तो वहां के अधिकारी लापरवाह बने हुए थे. ऐसे में अब जब इधर कटाव हो रहा तो, यहां भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब इसकी शिकायत मौके पर मौजूद अधिकारियों से की गई तो उन्होंने कहा कि अभी गंडक की धारा काफी तेज है और ऐसे में कटाव को रोकना मुश्किल है.
पैक्स गोदाम को बचाने का दावा
ठकराहा अंचल के सीओ और सीआई ने हालात का जायजा लिया और जांच के बाद सीआई सुरेश चन्द्र ने पैक्स गोदाम को बचाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त कटाव-रोधी कार्य करने के लिए मटेरियल उपलब्ध है.