बेतिया : बिहार के बेतिया में भीषण कटाव के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गंडक नदी के जलस्तर में आई कमी के कारण बैरिया प्रखंड के पिपरा घाट के समीप कटाव जारी है. इस बीच गंडक नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. दर्जनों एकड़ जमीन नदी में समाहित हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है. उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. फिलहाल नदी और बांध के बीच की दूरी महज 25 से 30 मीटर रह गई है. जिससे आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़े- Bagaha News : गंडक नदी कर रही तेजी से कटाव, जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बढ़ी टेंशन
कटाव रोकने के लिए जमा किया जा रहा मेटेरियल: वहीं, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार पिपरा घाट के समीप हो रहे कटाव को देखते के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर कम होने की वजह से तेजी से कटाव हो रहा है. फिलहाल बांध पूरी तरह से सुरक्षित है. कटाव रोकने के लिए मेटेरियल जमा किया जा रहा है.
खेत से कच्चे फसल काट रहे किसान: इधर, ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द काम नहीं किया गया तो बांध कटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. किसान अपने खेत से कच्चे फसल काट रहे हैं. वहीं जिनका घोटा बना है वह उजाड़ रहे हैं. जलस्तर कम होने से गंडक नदी ने रौद्र रूप ले ली है. बांध पर खतरा मंडराने लगा है. आस पास के इलाकों में भय और दहशत का माहौल है. बता दें कि ग्रामीण लगातार जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि नदी के कटाव को रोका जाए. उनका कहना है कि अगर इसे नहीं रोका गया तो हमारा सब कुछ बर्बाद हो जाएगा.