ETV Bharat / state

बेतिया: जलजमाव का EO ने किया निरीक्षण, समस्याओं के ऑन द स्पॉट समाधान के निर्देश - bettiah latest news

नरकटियागंज नगरपरिषद के वार्ड संख्या 3 और 7 की मुख्य नाले की समस्याओं को लेकर ईओ ने निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने सीबी मांगवाकर मुख्य नाला की उड़ाही करवाना शुरु करा दिया.

बेतिया: जलजाव का EO ने किया निरीक्षण, समस्याओं के ऑन द स्पॉट समाधान के निर्देश
बेतिया: जलजाव का EO ने किया निरीक्षण, समस्याओं के ऑन द स्पॉट समाधान के निर्देश
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:39 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज शहर के वार्ड-3 के सुमन विहार और वार्ड 7 के शिवंगज स्थित दलित बस्ती में ईओ ने जल निकासी को लेकर निरीक्षण किया. सुमन विहार में निरीक्षण के उपरांत ही जेसीबी मांगवाकर मुख्य नाला की उड़ाही करवाना शुरु करा दिया गया. साथ ही शिवगंज में जल निकासी की तत्काल व्यवस्था करने के लिए राबिश युक्त ईंट गिराने का निर्देश दिया गया.

ईओ ने बताया कि उक्त वार्ड के मुहल्लों से जल निकासी के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. ताकि लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके. निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 3 के पार्षद अनिल कुमार, नप कर्मी जय प्रकाश चौरसिया,राजेश कुमार, विजय राम, राकेश कुमार,ब्रजेश कुमार व प्रियेश चतुर्वेदी सहित कई लोग मौजूद रहे.

जल्द मिलेगी लोगों को समस्या से निजात
निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 3 एवं 7 में जल जमाव की सबसे अधिक समस्या है. जल जमाव से वार्ड संख्या 3 के सुमन विहार एवं वार्ड संख्या 7 में दलित बस्ती के लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. निरीक्षण के बाद तत्काल समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. जल्द ही समस्याओं से वार्ड के लोगों को निजात मिलेगी.

बेतिया: नरकटियागंज शहर के वार्ड-3 के सुमन विहार और वार्ड 7 के शिवंगज स्थित दलित बस्ती में ईओ ने जल निकासी को लेकर निरीक्षण किया. सुमन विहार में निरीक्षण के उपरांत ही जेसीबी मांगवाकर मुख्य नाला की उड़ाही करवाना शुरु करा दिया गया. साथ ही शिवगंज में जल निकासी की तत्काल व्यवस्था करने के लिए राबिश युक्त ईंट गिराने का निर्देश दिया गया.

ईओ ने बताया कि उक्त वार्ड के मुहल्लों से जल निकासी के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. ताकि लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके. निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 3 के पार्षद अनिल कुमार, नप कर्मी जय प्रकाश चौरसिया,राजेश कुमार, विजय राम, राकेश कुमार,ब्रजेश कुमार व प्रियेश चतुर्वेदी सहित कई लोग मौजूद रहे.

जल्द मिलेगी लोगों को समस्या से निजात
निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 3 एवं 7 में जल जमाव की सबसे अधिक समस्या है. जल जमाव से वार्ड संख्या 3 के सुमन विहार एवं वार्ड संख्या 7 में दलित बस्ती के लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. निरीक्षण के बाद तत्काल समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. जल्द ही समस्याओं से वार्ड के लोगों को निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.