बेतिया: नगर के मीना बाजार स्थित सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 150 से अधिक दुकानों को तोड़ा गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम विद्यानाथ पासवान और नगर परिषद की टीम मौजूद रही.
ये भी पढ़ें- कैमूर: मुंडेश्वरी धाम में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान
एसडीएम के मुताबिक सड़क के दोनों किनारे बांस-बल्ला लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसके चलते एंबुलेंस चालकों को जीएमसीएच में आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. इसी के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है.
सब्जी की दुकानदारों ने किया अतिक्रमण
बता दें कि सब्जी मंडी में 200 से ज्यादा लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. कई बार कार्रवाई की गई लेकिन कुछ दिन बात फिर से लोग अतिक्रमण कर कब्जा जमा लेते हैं.