पश्चिम चंपारण : बगहा में चोरी कर बिजली जलाने के आरोप में 36 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें कई लोग ऐसे भी शामिल हैं जिन पर बिजली विभाग का ज्यादा राशि बकाया होने की वजह से उनका कनेक्शन काट दिया गया था. बावजूद इसके वे चोरी छुपे टोका फंसाकर बिजली जला रहे थे. विद्युत विभाग ने अभियान चलाकर चोरी करने वालों पर यह कार्रवाई की है.
बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
बगहा में विद्युत विभाग की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर विभाग ने 41 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. ये सभी लोग चोरी छिपे टोका फंसाकर अवैध रूप से अपने घरों में विद्युत ऊर्जा का उपयोग लर रहे थे. लिहाजा बिजली विभाग की छापेमारी दल ने अभियान चला इन पर कार्रवाई की है और इनका अवैध कनेक्शन काट कर इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
नहीं जमा किया बिल तो कइयों का कटा था कनेक्शन
दरअसल, विद्युत विभाग के बगहा सबडिवीजन अंतर्गत दर्जनों लोगों का कनेक्शन ज्यादा राशि बकाया होने की वजह से काट दिया गया था. बावजूद इसके ये लोग चोरी छुपे अपने घरों में टोका फंसाकर बिजली जला रहे थे. वहीं कई आरोपी ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है. बावजूद इसके विभाग की आंख में धूल झोंककर अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: 72 लाख के बिजली बिल में हुआ सुधार, पीड़ित परिवार को मिली राहत
छापेमारी दल का गठन
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत बगहा सबडिवीजन ने पूरे सूबे में सिर्फ जनवरी माह में तीन करोड़ से ज्यादा राशि बिजली बिल के तौर पर एकत्रित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है. इसी क्रम में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजेश रजक के नेतृत्व में एक छापेमारी दस्ता का गठन कर क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने और बकाया बिजली विपत्र की राशि जमा कराने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है.