पश्चिम चंपारण: जिले में बेतिया गौनाहा प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर हुए हंगामे का डीएसपी कुंदन कुमार ने सुपरविजन किया. मामले की जांच करने के बाद उन्होंने बताया कि एफआईआर में नामजद लोगों में से बेगुनाहों को बरी किया जाएगा. साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
की जाएगी उचित कार्रवाई
डीएसपी कुंदन कुमार ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से खंगाला. उन्होंने लोगों से पूछताछ भी की. सुपरविजन के डीएसपी ने कहा कि जल्द मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
आरटीपीएस काउंटर पर हुआ था हंगामा
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को आरटीपीएस काउंटर पर बेलवा, दोमाठ और सिठी के लोग काफी संख्या में राशन कार्ड बनवाने, नाम जुड़वाने, और नाम हटाने के लिए इकट्ठा हुए थे. तभी वहां काफी हंगामा हो गया. इस मामले में बेलवा मुखिया शाहिद परवेज उर्फ मुन्ना व उनके भाई सद्दाम हुसैन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.