पश्चिमी चंपारण: जिले में नीतीश सरकार के मुलाजिम ही शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हरनाटाण्ड वन प्रक्षेत्र का है. यहां फॉरेस्टर पद पर तैनात सत्येंद्र सिंह ने शराब के नशे में ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि रेंजर समेत तमाम वन कर्मियों से गाली गलौज भी की. हंगामा कर रहे कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, मंगलवार के अहले सुबह शराब के नशे में धुत वनपाल अपने साथी वनकर्मी से उलझ गया. उसने अपने साथियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. मामले की शिकायत के बाद घटना स्थल पर रेंजर पहुंचे. उन्होंने जब मामले को शांत कराने की कोशिश की तो वनपाल सत्येंद्र सिंह उनसे भी उलझ गया.
ये भी पढ़ें: वैशाली: बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे किशोर को मारी गोली, इलाके में दहशत
मेडिकल के बाद भेजा गया जेल
नशे में वनपाल ने रेंजर को भी खरी-खोटी सुनाई. उसने सड़क जाम करवाने की धमकी भी दी. जिसके बाद रेंजर की शिकायत पर लौकरिया थाने की पुलिस ने फॉरेस्टर को गिरफ्तार किया. वनपाल का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. फिलहाल, इस मामले पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.