ETV Bharat / state

बेतिया:  सड़क निर्माण में अनियमितता देख भड़के प्रमुख, रोका कार्य

बेतिया के पिपरासी प्रखंड में बने जलमीनार को जाने वाली सड़क के निर्माण में कमियां देखी गई. इसे देख प्रमुख भड़क उठे. प्रमुख यशंवत नारायण यादव ने कहा कि एक नंबर ईंट और मोरंग बालू का इस्तेमाल होगा. तबतक के लिए सड़क निर्माण कार्य बंद रहेगा.

जलमीनार सड़क निर्माण
जलमीनार सड़क निर्माण
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 8:00 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड में बने जलमीनार को जाने वाली सड़क के निर्माण में अनियमितता देखी गई है. सूचना पर पहुंचे प्रमुख यशंवत नारायण यादव ने सड़क निर्माण में कमियां देखकर भड़क उठे. वहीं, प्रमुख ने तुरंत सड़क निर्माण कार्य को बंद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक एक नंबर ईंट और मोरंग बालू नहीं आता तब तक कार्य नहीं होगा.

पढ़ें: आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ

प्रमुख यशंवत नारायण यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-08 में प्रखंड प्रांगण में पीएचईडी विभाग ने 40 लाख रुपये की लागत से जलमीनार सड़क का निर्माण कराया था. अब इसमें ईट शोलिंग के साथ पीसीसी कार्य करना है. उन्होंने बताया कि सोमवार को संबंधित विभाग के संवेदक तीन नंबर ईट से शोलिंग करा रहा था. दियारा का सफेद बालू और सफेद गिट्टी पीसीसी कराने के लिए रखा था.

इसको देख स्थानीय लोगों ने उनसे शिकायत की. शिकायत के आलोक में जांच किया गया तो काफी अनियमितता बरती जा रही थी. इसको देखते हुए कार्य को तुरंत रोक दिया गया और जल्दी से ईंट को बदलने के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें: मिस बिहार बनी बेतिया की बेटी हर्षिता प्रिया, मिस यूनिवर्स बनने की है चाहत

प्रमुख ने बताया कि पिछले सप्ताह डीएम के निर्देश पर पूरे प्रखंड के नलजल का जांच हुआ. इस जलमीनार से पिपरासी के तीन वार्ड एक, दो और तीन में जल की आपूर्ति करनी है. किसी भी वार्ड में आपूर्ति भी नहीं होती है. इसके बाद भी आज तक इसकी जांच नहीं हुई है. वहीं, डीएम के गठित टीम में भी इसकी जांच नहीं हुई. वही गांव में अभी भी तीन दर्जन लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है.

प्रमुख ने कहा कि पीएचईडी विभाग को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, अबकी बार जांच कर कार्रवाई नहीं होती तबतक कार्य नहीं होने देंगे. जेई दिलीप मंडल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड में बने जलमीनार को जाने वाली सड़क के निर्माण में अनियमितता देखी गई है. सूचना पर पहुंचे प्रमुख यशंवत नारायण यादव ने सड़क निर्माण में कमियां देखकर भड़क उठे. वहीं, प्रमुख ने तुरंत सड़क निर्माण कार्य को बंद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक एक नंबर ईंट और मोरंग बालू नहीं आता तब तक कार्य नहीं होगा.

पढ़ें: आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ

प्रमुख यशंवत नारायण यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2007-08 में प्रखंड प्रांगण में पीएचईडी विभाग ने 40 लाख रुपये की लागत से जलमीनार सड़क का निर्माण कराया था. अब इसमें ईट शोलिंग के साथ पीसीसी कार्य करना है. उन्होंने बताया कि सोमवार को संबंधित विभाग के संवेदक तीन नंबर ईट से शोलिंग करा रहा था. दियारा का सफेद बालू और सफेद गिट्टी पीसीसी कराने के लिए रखा था.

इसको देख स्थानीय लोगों ने उनसे शिकायत की. शिकायत के आलोक में जांच किया गया तो काफी अनियमितता बरती जा रही थी. इसको देखते हुए कार्य को तुरंत रोक दिया गया और जल्दी से ईंट को बदलने के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें: मिस बिहार बनी बेतिया की बेटी हर्षिता प्रिया, मिस यूनिवर्स बनने की है चाहत

प्रमुख ने बताया कि पिछले सप्ताह डीएम के निर्देश पर पूरे प्रखंड के नलजल का जांच हुआ. इस जलमीनार से पिपरासी के तीन वार्ड एक, दो और तीन में जल की आपूर्ति करनी है. किसी भी वार्ड में आपूर्ति भी नहीं होती है. इसके बाद भी आज तक इसकी जांच नहीं हुई है. वहीं, डीएम के गठित टीम में भी इसकी जांच नहीं हुई. वही गांव में अभी भी तीन दर्जन लोगों को कनेक्शन नहीं दिया गया है.

प्रमुख ने कहा कि पीएचईडी विभाग को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, अबकी बार जांच कर कार्रवाई नहीं होती तबतक कार्य नहीं होने देंगे. जेई दिलीप मंडल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.