बेतिया: शहर के मुख्य बाजार स्थित वार्ड संख्या 15 में मुख्य नाला की उड़ाही का कार्य शुरू किया गया. बता दें की यह इलाका शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक है. जिस वजह से बीते कई साल से नाला सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा था. जिस वजह से इलाके में हल्की बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी.
वार्ड पार्षद की पहल पर शुरू हुआ सफाई कार्य
इस मामले पर पार्षद देवीलाल प्रसाद ने बतायाा कि अतिक्रमण के कारण बीते कई साल से नाला सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा था जिस वजह से इलाकेे में मामूली बारिश के बाद भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. उन्होंने बताया स्थानीय लोगों को समझाने के बाद मुख्य नाले की उड़ाही कराई गई.
सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
वार्ड पार्षद देवी प्रसाद ने बताया कि नाला पूरा ही कार्य संपन्न होने के बाद नाले से निकले कचरे को जल्द से जल्द उठाने की व्यवस्था की गई है. सफाई कार्य पूरा होने के बाद नियमित रूप से इलाके में ब्लीचिंग पाउडर कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा.