ETV Bharat / state

बगहा में सड़क पर जमा रहता है नाली का गंदा पानी, सड़ांध से लोगों का जीना हुआ मुहाल - बगहा में जल जमाव

बगहा में सड़क पर नाली का पानी बहने से स्थानीय लोग परेशान है. कई बार गुहार लगाने के बाद भी साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है. स्थानीय वार्ड पार्षद का आरोप है कि साफ-सफाई के लिए अधिकृत एनजीओ ने कभी नाली सफाई नहीं की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 6:32 AM IST

बगहा में जल जमाव

बगहा: बिहार के बगहा के तिवारी टोला में नाला की सफाई नहीं होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है. आलम यह है कि राहगीर और स्थानीय लोगों का गंदे पानी के सड़ांध के कारण जीना मुहाल हो गया है. शिकायत के बावजूद नप प्रशासन सुध नहीं ले रहा है. बरसात की बात कौन करे बगहा के वार्ड 24 में बिन बरसात भी हमेशा जलजमाव रहता है.

सड़क पर बह रहा नाले का पानी :दरअसल, तिवारी टोला में नाली जाम की वजह से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है. लिहाजा लोगों को सड़क पर आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है. इस मुहल्ले में नाली जाम तो है ही कई जगह उसका स्लैब टूटा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तिवारी टोला में नाली जाम हो जाने से सड़क पर नाली का गंदा पानी निकलकर हमेशा जमा रहता है, जिससे काफी सड़ांध आती रहती है. लेकिन नगर परिषद द्वारा नाली सफाई नहीं कराई जा रही है. ना ही टूटे नाली का निर्माण कराया जा रहा है.

"नाली अभी तक साफ नहीं हुआ है. इस कारण नाली से पानी ओवरफ्लो हो रहा है. सड़क पर नाली का पानी जमा हो जाता है. आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है." - खुशमुहम्मद खान, स्थानीय

अधिकृत एनजीओ नहीं कर रहा सफाई : बता दें कि शहर में नाली और साफ सफाई की व्यवस्था एनजीओ के जिम्मे है, जो कि नप के निगरानी में कार्य करता है. लेकिन नगर परिषद प्रबंधन द्वारा साफ - सफाई के साथ लगातार स्वच्छता अभियान चलाने का दावा यहां हवा हवाई होता दिख रहा है. क्योंकि आवागमन में परेशानी और बदबू को छोड़ दें तो यह जलजमाव बत्तखों के लिए सैरगाह बना हुआ है. बत्तख इसमें मौज करते नजर आ जाते हैं.

"सड़क पर नाली का पानी जमा हो गया है. इस गंदे पानी से सड़ांध और बदबू आती रहती है. इस कारण इधर से गुजरना मुहाल हो जाता है." - सतीश प्रसाद, स्थानीय

'समस्या का समाधान नहीं होने पर देंगे धरना' :वहीं वार्ड 24 के वार्ड कमिश्नर का कहना है कि इस समस्या को लेकर उन्होंने नप की बैठक में कई दफा प्रश्न किया. साथ हीं कार्यपालक पदाधिकारी समेत नप चेयरमैन और उप चेयरमैन को लिखित आवेदन भी दिया लेकिन नगर परिषद द्वारा नाले की सफाई नहीं कराई गई. जिस कारण नाला से हमेशा गंदा पानी निकलता है और जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे लोग जनता के साथ मिलकर अनुमंडल कार्यालय का घेराव करेंगे.

"मेरे वार्ड में एनजीओ की ओर से सफाई नहीं हो रही थी. मैंंने इस मुद्दे पर बैठक में कई बार बोल चुकी हूं, लेकिन कोई रिसपांस नहीं मिल रहा है. कई बार कार्यपालक पदाधिकारी को भी इस बारे में कहा, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. अगर ऐसा ही चलता रहा तो गांव के सभी लोगों के साथ मिलकर अनुमंडल कार्यालय में धरना देंगे"- सबीना खातून, वार्ड पार्षद, वार्ड 24

ये भी पढ़ें : बगहा में जलजमाव से लोग परेशान, अब तक नहीं हुआ सड़क और नाले का निर्माण

बगहा में जल जमाव

बगहा: बिहार के बगहा के तिवारी टोला में नाला की सफाई नहीं होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है. आलम यह है कि राहगीर और स्थानीय लोगों का गंदे पानी के सड़ांध के कारण जीना मुहाल हो गया है. शिकायत के बावजूद नप प्रशासन सुध नहीं ले रहा है. बरसात की बात कौन करे बगहा के वार्ड 24 में बिन बरसात भी हमेशा जलजमाव रहता है.

सड़क पर बह रहा नाले का पानी :दरअसल, तिवारी टोला में नाली जाम की वजह से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है. लिहाजा लोगों को सड़क पर आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है. इस मुहल्ले में नाली जाम तो है ही कई जगह उसका स्लैब टूटा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तिवारी टोला में नाली जाम हो जाने से सड़क पर नाली का गंदा पानी निकलकर हमेशा जमा रहता है, जिससे काफी सड़ांध आती रहती है. लेकिन नगर परिषद द्वारा नाली सफाई नहीं कराई जा रही है. ना ही टूटे नाली का निर्माण कराया जा रहा है.

"नाली अभी तक साफ नहीं हुआ है. इस कारण नाली से पानी ओवरफ्लो हो रहा है. सड़क पर नाली का पानी जमा हो जाता है. आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है." - खुशमुहम्मद खान, स्थानीय

अधिकृत एनजीओ नहीं कर रहा सफाई : बता दें कि शहर में नाली और साफ सफाई की व्यवस्था एनजीओ के जिम्मे है, जो कि नप के निगरानी में कार्य करता है. लेकिन नगर परिषद प्रबंधन द्वारा साफ - सफाई के साथ लगातार स्वच्छता अभियान चलाने का दावा यहां हवा हवाई होता दिख रहा है. क्योंकि आवागमन में परेशानी और बदबू को छोड़ दें तो यह जलजमाव बत्तखों के लिए सैरगाह बना हुआ है. बत्तख इसमें मौज करते नजर आ जाते हैं.

"सड़क पर नाली का पानी जमा हो गया है. इस गंदे पानी से सड़ांध और बदबू आती रहती है. इस कारण इधर से गुजरना मुहाल हो जाता है." - सतीश प्रसाद, स्थानीय

'समस्या का समाधान नहीं होने पर देंगे धरना' :वहीं वार्ड 24 के वार्ड कमिश्नर का कहना है कि इस समस्या को लेकर उन्होंने नप की बैठक में कई दफा प्रश्न किया. साथ हीं कार्यपालक पदाधिकारी समेत नप चेयरमैन और उप चेयरमैन को लिखित आवेदन भी दिया लेकिन नगर परिषद द्वारा नाले की सफाई नहीं कराई गई. जिस कारण नाला से हमेशा गंदा पानी निकलता है और जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे लोग जनता के साथ मिलकर अनुमंडल कार्यालय का घेराव करेंगे.

"मेरे वार्ड में एनजीओ की ओर से सफाई नहीं हो रही थी. मैंंने इस मुद्दे पर बैठक में कई बार बोल चुकी हूं, लेकिन कोई रिसपांस नहीं मिल रहा है. कई बार कार्यपालक पदाधिकारी को भी इस बारे में कहा, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. अगर ऐसा ही चलता रहा तो गांव के सभी लोगों के साथ मिलकर अनुमंडल कार्यालय में धरना देंगे"- सबीना खातून, वार्ड पार्षद, वार्ड 24

ये भी पढ़ें : बगहा में जलजमाव से लोग परेशान, अब तक नहीं हुआ सड़क और नाले का निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.