ETV Bharat / state

लॉकडाउन में अनावश्यक सड़क पर ना निकले, उल्लंघन करने पर कटेगा चालान

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 4:01 PM IST

बेतिया एसपी निताशा गुड़िया द्वारा सभी थाने को सख्त निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन में जो लोग अनावश्यक घर से निकल रहे हैं, उनके साथ सख्ती से पेश आएं. ताकि बेवजह लोग सड़कों पर ना घूमें. जिसके बाद जिले भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

बेतिया
बेतिया

बेतिया : लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों की अब खैर नहीं है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. जिले में हर चौक-चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जो लोग अनावश्यक घूमते मिल रहे हैं. उनके वाहनों के चालान किए जा रहे हैं.

इस दौरान कई छोटे-बड़े वाहनों को सीज भी किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान सड़क पर जो जरूरतमंद लोग भी निकल रहे हैं, उन्हें हेलमेट पहनकर निकलने की सलाह दी गई है. अगर हेलमेट पहनकर नहीं निकल रहे हैं, तो उनका भी चालान काटा जा रहा हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

लॉकडाउन का करें पालन
दरअसल, लॉकडाउन में लोग सड़कों पर अनावश्यक घूमते दिख रहे हैं और पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि आप अपने 'घर में रहें, सुरक्षित रहें' और लॉकडाउन का पालन करें. इसके बावजूद जगह-जगह लोगों के द्वारा लॉकडाउन तोड़ा जा रहा है. ऐसे में शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस लोगों के साथ सख्त नजर आ रही है, ताकि लोग लॉकडाउन का पालन करें और घर से अनावश्यक ना निकले. जो जरूरतमंद लोग हैं वह हेलमेट पहन कर ही निकले ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रखें. इस बीच बेतिया मीना बाजार चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 12 हजार रुपये का चालान काटा है.

bettiah
वाहनों की जांच करती पुलिस

सड़क पर पसरा सन्नटा
बता दें कि पुलिस की इस सख्ती के बाद अन्य दिनों के मुकाबले लोग अब सड़क पर कम घूमते नजर आ रहे हैं, जो लोग देख भी रहे हैं वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए निकल रहे हैं. बेतिया एसपी निताशा गुड़िया द्वारा सभी थाने को सख्त निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन में जो लोग अनावश्यक घर से निकल रहे हैं, उनके साथ सख्ती से पेश आएं. ताकि बेवजह लोग सड़कों पर ना घूमें. जिसके बाद जिले भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

बेतिया : लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों की अब खैर नहीं है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. जिले में हर चौक-चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, जो लोग अनावश्यक घूमते मिल रहे हैं. उनके वाहनों के चालान किए जा रहे हैं.

इस दौरान कई छोटे-बड़े वाहनों को सीज भी किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान सड़क पर जो जरूरतमंद लोग भी निकल रहे हैं, उन्हें हेलमेट पहनकर निकलने की सलाह दी गई है. अगर हेलमेट पहनकर नहीं निकल रहे हैं, तो उनका भी चालान काटा जा रहा हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

लॉकडाउन का करें पालन
दरअसल, लॉकडाउन में लोग सड़कों पर अनावश्यक घूमते दिख रहे हैं और पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि आप अपने 'घर में रहें, सुरक्षित रहें' और लॉकडाउन का पालन करें. इसके बावजूद जगह-जगह लोगों के द्वारा लॉकडाउन तोड़ा जा रहा है. ऐसे में शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस लोगों के साथ सख्त नजर आ रही है, ताकि लोग लॉकडाउन का पालन करें और घर से अनावश्यक ना निकले. जो जरूरतमंद लोग हैं वह हेलमेट पहन कर ही निकले ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रखें. इस बीच बेतिया मीना बाजार चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 12 हजार रुपये का चालान काटा है.

bettiah
वाहनों की जांच करती पुलिस

सड़क पर पसरा सन्नटा
बता दें कि पुलिस की इस सख्ती के बाद अन्य दिनों के मुकाबले लोग अब सड़क पर कम घूमते नजर आ रहे हैं, जो लोग देख भी रहे हैं वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए निकल रहे हैं. बेतिया एसपी निताशा गुड़िया द्वारा सभी थाने को सख्त निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन में जो लोग अनावश्यक घर से निकल रहे हैं, उनके साथ सख्ती से पेश आएं. ताकि बेवजह लोग सड़कों पर ना घूमें. जिसके बाद जिले भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.